चेन्नई के पट्टिनमपक्कम और मरीना बीच पर गणेश प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन सम्पन्न
Peaceful immersion of Ganesh idols completed at Pattinampakkam and Marina Beach in Chennai
चेन्नई के पट्टिनमपक्कम और मरीना बीच पर गणेश प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन सम्पन्न
चेन्नई, 31 अगस्त 2025 – चेन्नई में गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन रविवार को श्रद्धा और उल्लास के बीच हुआ। पट्टिनमपक्कम समुद्र तट और ऐतिहासिक मरीना बीच पर हजारों भक्तजनों ने गणेश प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन किया।
त्योहार और परंपरा
27 अगस्त को पूरे तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया था। राजधानी चेन्नई में 1500 से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी। परंपरा के अनुसार, जब गणेश महोत्सव चेन्नई में मनाया जाता है, तो विसर्जन का मुख्य कार्यक्रम रविवार या अवकाश (हॉलीडे) वाले दिन आयोजित किया जाता है। इस वर्ष, 31 अगस्त को रविवार होने के कारण भक्तों ने प्रतिमाओं का विसर्जन इसी दिन किया।
सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी
चेन्नई पुलिस और जिला प्रशासन ने विसर्जन के लिए सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए। पट्टिनमपक्कम और मरीना बीच पर करीब 1,600 पुलिसकर्मी तैनात रहे। पांच वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरे, अस्थायी कंट्रोल रूम और सहायता डेस्क के जरिए भीड़ पर नज़र रखी गई।
आपदा प्रबंधन दल की तैनाती
समुद्र किनारे सुरक्षा को देखते हुए आपदा प्रबंधन दल पूरी तरह सतर्क रहा। दो दमकल गाड़ियां, चार एम्बुलेंस, मोटर बोट और प्रशिक्षित तैराकों की टीम लगातार तैयार रही।
भक्तों की आस्था और माहौल
रविवार और अवकाश होने की वजह से हजारों परिवार सुबह से ही दोनों समुद्र तटों पर पहुंचे। जगह-जगह भक्ति संगीत और झांकियों के बीच भक्तों ने गणपति बप्पा को भावभीनी विदाई दी। “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शांतिपूर्ण समापन
चेन्नई पुलिस के अनुसार, पूरे आयोजन के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन और भक्तों के सहयोग से यह उत्सव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।