घूसखोरी के आरोप में घिरी एएसपी दिव्या मित्तल की बढ़ी परेशानियां, उदयपुर के फार्महाउस पर पुलिस का छापा

उदयपुर: राजस्थान की एसीबी टीम द्वारा की गई जांच में एएसपी दिव्या मित्तल को भ्रष्टाचार का आरोपी पाया गया।

घूसखोरी के आरोप में घिरी एएसपी दिव्या मित्तल की बढ़ी परेशानियां, उदयपुर के फार्महाउस पर पुलिस का छापा
घूसखोरी के आरोप में घिरी एएसपी दिव्या मित्तल की बढ़ी परेशानियां

उदयपुर: राजस्थान की एसीबी टीम द्वारा की गई जांच में एएसपी दिव्या मित्तल को भ्रष्टाचार का आरोपी पाया गया। इस दौरान उन पर दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया। मामला सामने आने पर पुलिस ने एएसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है।

जबकि सफाई देते हुए दिव्या मित्तल का कहना है कि उन्हें ड्रग माफियाओं को पकड़ने के बदले में दो करोड़ का इनाम मिला था। बता दें कि दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और इस समय वह अजमेर में पोस्टेड है, लेकिन रिश्वतखोरी के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है और अब जब उनके निजी ठिकानों पर छापे मारे गए, तब उनके उदयपुर में स्थित फार्महाउस और रिजॉर्ट में  भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है, मामले की जांच पर पुलिस ने पाया कि रिसॉर्ट में शराब बेचने का कोई लाइसेंस किसी को प्राप्त नहीं था।

ऐसे में एएसपी दिव्या मित्तल की दिक्कतें और बढ़ती जा रही हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच में सामने आया था कि उदयपुर के चिकलवास में स्थित उनके फार्महाउस में दलाल सुमित कुमार ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दिव्या मित्तल के नाम पर दो करोड़ की रिश्वत मांगी, ऐसे में अब एएसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।