महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गीता सामोता को राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
उदयपुर एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ महिला उप निरीक्षक गीता सामोता को माउंट एवरेस्ट फतह करने पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वे सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी बनीं।
उदयपुर, 3 जुलाई 2025:
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर आज एक गर्व और प्रेरणा से भरे क्षण का साक्षी बना, जब माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सीआईएसएफ की महिला उप निरीक्षक गीता सामोता को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त प्रशंसा पत्र सौंपा गया। यह प्रशंसा पत्र पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा एक गरिमामयी समारोह में प्रदान किया गया।
समारोह का आयोजन आज सुबह 07:30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट परिसर में किया गया, जहाँ राज्यपाल महोदय ने गीता सामोता की अद्वितीय उपलब्धि के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया। उन्होंने कहा, "गीता ने न केवल सीआईएसएफ का बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। ऐसी बेटियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।"
यह उल्लेखनीय है कि गीता सामोता सीआईएसएफ की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने विश्व की सबसे ऊँची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह किया है। उनके इस साहसिक और प्रेरणादायक अभियान के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा विशेष रूप से प्रशंसा पत्र दिया गया।
समारोह में कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें उदयपुर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल, एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी उप कमांडेंट श्री सुभाष सामोता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर वार सिंह, सहायक कमांडेंट कमल राकेश सिंह, एयर इंडिया व इंडिगो एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी, तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी व सीआईएसएफ के दर्जनों अधिकारी व कर्मी शामिल थे।
समारोह में उपस्थित सभी ने गीता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान प्रकट किया और उनके साहस को सलाम किया। सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी गीता को संगठन की शान बताते हुए उन्हें भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने का आशीर्वाद दिया।
यह दिन न सिर्फ गीता सामोता बल्कि देश की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन गया है, जो यह साबित करता है कि लगन, अनुशासन और संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।