डाइट पंचांग की मासिक बैठक में कार्यक्रम गतिविधियों की समीक्षा, लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
उदयपुर स्थित डाइट में पंचांग की वार्षिक कार्ययोजना के तहत आयोजित मासिक बैठक में विभिन्न प्रभागों की कार्यक्रम गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शीला काहाल्या ने की।
डाइट पंचांग की मासिक बैठक में कार्यक्रम गतिविधियों की समीक्षा, लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
उदयपुर, 26 दिसंबर।
डाइट पंचांग की वार्षिक कार्ययोजना के अंतर्गत संस्थान के योजना एवं प्रबंधन प्रभाग की अनुमोदित गतिविधि के तहत आयोजित मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को डाइट के टैगोर हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डाइट प्रधानाचार्य शीला काहाल्या ने की।
बैठक में डाइट के विभिन्न प्रभागों— सेवापूर्व प्रशिक्षण, कार्यानुभव, योजना एवं प्रबंधन (पी एंड एम), शैक्षिक प्रौद्योगिकी (ईटी) तथा पाठ्यचर्या, सामग्री विकास एवं मूल्यांकन प्रभाग— द्वारा पंचांग के तहत संचालित कार्यक्रम गतिविधियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

डाइट प्रधानाचार्य शीला काहाल्या ने बैठक के दौरान डीडीएमसी से संबंधित प्रस्तावित लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शेष रही समस्त कार्यक्रम गतिविधियों को आगामी माह के द्वितीय सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में संस्थान से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई, जिनमें व्यय बिलों का भुगतान, स्टोर प्रबंधन, ई-फाइलिंग, प्रकाशन कार्य, आईसीटी लैब की स्थिति सहित अन्य प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्थाएं शामिल रहीं।
इसके अतिरिक्त सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत आगामी दिनों में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के प्रस्तावित विजिट को लेकर आवश्यक तैयारियों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और संबंधित प्रभागों को दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रभागाध्यक्ष डॉ. मृदुला तिवारी, उप प्राचार्य डॉ. बृजबाला शर्मा, प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत, तेजपाल जैन, मंजू टाक सहित प्रभारी डॉ. जगदीश कुमावत, त्रिभुवन चौबीसा, हरिदत्त शर्मा, गिरीश चौबीसा, सुनील विश्नोई, दीपक सेन, कल्पना दीक्षित, रक्षा नागर, खुशबू सांदू, चिराग सैनानी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



