दीपावली 2025: सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार में शुद्ध मिठाईयाँ वाजिब दाम पर, संभागीय आयुक्त ने किया पोस्टर विमोचन
उदयपुर के सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार में इस दीपावली आमजन को शुद्ध घी से बनी मिठाईयाँ उचित दामों पर उपलब्ध होंगी। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने मिठाई दरों के पोस्टर का विमोचन किया और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार में इस दीपावली मिलेंगी शुद्ध मिठाईयाँ, संभागीय आयुक्त ने किया पोस्टर विमोचन
उदयपुर, 15 अक्टूबर। – दीपावली पर्व के अवसर पर आमजन को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण मिठाईयां वाजिब दामों पर उपलब्ध कराने के लिए सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार, उदयपुर ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। बुधवार को इस वर्ष की मिठाई विक्रय दरों के पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने किया।
पोस्टर विमोचन समारोह में भण्डार महाप्रबन्धक डॉ. प्रमोद कुमार ने मिठाईयों की गुणवत्ता और उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी भण्डार द्वारा आमजन को शुद्ध घी से निर्मित मिठाईयां उपलब्ध कराई जाएँगी। संभागीय आयुक्त ने भण्डार के इन प्रयासों की सराहना करते हुए इसे आमजन के स्वास्थ्य और हित के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया।
समारोह में आयुक्त महोदया ने निर्देश दिए कि मिठाईयों के विक्रय संबंधी जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी जोर दिया कि सभी उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए उपभोक्ताओं के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
भण्डार प्रशासक गुंजन चौबे ने भण्डार के सुपरमार्केटों की गतिविधियों और विक्रय तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर काजू कतली, काजू रोल, मक्खन बडे, बेसन चक्की, सोहन पपडी एवं ड्राई फ्रुट पैक भण्डार के सभी सुपरमार्केट पर उपलब्ध रहेंगे।
भण्डार महाप्रबन्धक डॉ. प्रमोद कुमार के अनुसार, इन मिठाईयों की दरें इस प्रकार निर्धारित की गई हैं:
-
काजू कतली: ₹760 प्रति किलो
-
काजू रोल: ₹820 प्रति किलो
-
सोहन पपडी: ₹400 प्रति किलो
-
बेसन चक्की: ₹420 प्रति किलो
-
मक्खन बडे: ₹480 प्रति किलो
-
ड्राई फ्रुट पैक: ₹400 प्रति किलो
इसके साथ ही भण्डार में अग्रिम बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे लोग अपनी पसंद की मिठाईयां पहले से सुनिश्चित कर सकें।
पोस्टर विमोचन समारोह में भण्डार प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ, खण्ड उदयपुर गुंजन चौबे, महाप्रबन्धक डॉ. प्रमोद कुमार, सहायक रजिस्ट्रार अल्का भारद्वाज, नियुक्ति शाखा प्रभारी सतीश परिहार, क्रय व्यवस्थापक कृष्ण गोपाल व्यास, राजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं भण्डार के कार्मिक उपस्थित रहे।
सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार की यह पहल न केवल आमजन को उच्च गुणवत्ता वाली मिठाईयां उचित दामों पर उपलब्ध कराएगी, बल्कि दीपावली के त्योहार में लोगों की खरीदारी को सरल और सुविधाजनक भी बनाएगी।