जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन संपन्न | स्काउटिंग सेवा और सहयोग की जीवनशैली सिखाता है — डॉ. दिनेश बंसल | उदयपुर स्काउट गाइड समाचार

उदयपुर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश बंसल ने कहा कि स्काउटिंग सेवा और सहयोग की जीवनशैली सिखाती है। अधिवेशन में वार्षिक योजनाओं, प्रगति रिपोर्ट, और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन संपन्न | स्काउटिंग सेवा और सहयोग की जीवनशैली सिखाता है — डॉ. दिनेश बंसल | उदयपुर स्काउट गाइड समाचार

जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन संपन्न : स्काउटिंग सेवा और सहयोग की जीवनशैली सिखाता है — डॉ. दिनेश बंसल
उदयपुर | संवाददाता

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय उदयपुर का तृतीय जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन सूरजपोल स्थित स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय के विवेकानंद सभागार में दीप प्रज्वलन और ईश-प्रार्थना के साथ गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश बंसल, सहायक निदेशक एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उदयपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल व्यास, जिला सचिव ने की जबकि मनमोहन स्वर्णकार, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), डॉ. दीपक शर्मा, निदेशक रॉकवुड शिक्षण संस्थान, तथा डॉ. शौभालाल औदिच्य, आयुर्वेदाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


???? अधिवेशन में हुई विस्तृत समीक्षा और योजनाओं पर चर्चा

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन के दौरान गत वर्ष के कार्यवृत्त की समीक्षा, अंकेक्षित लेखा रिपोर्ट, वार्षिक योजना एवं बजट अनुमोदन, गुणात्मक और संख्यात्मक प्रगति रिपोर्ट, कार्यालय रखरखाव, भवन निर्माण, मरम्मत कार्य, जिला एवं स्थानीय संघ रैलियाँ, राष्ट्रीय जंबूरी में भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अगली जिला कार्यकारिणी बैठक एवं संगठनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा भी तय की गई।


???? “स्काउटिंग चरित्र निर्माण और सेवा का पाठ सिखाती है” — डॉ. दिनेश बंसल

मुख्य अतिथि डॉ. बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि सेवा, सहयोग और आत्मनिर्भरता की जीवनशैली सिखाती है। उन्होंने कहा कि हर सरकारी और निजी विद्यालय में स्काउटिंग-गाइडिंग की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से लागू किया जाना चाहिए ताकि छात्रों में नेतृत्व क्षमता और नैतिक मूल्यों का विकास हो सके।
उन्होंने अपने छात्र जीवन की स्काउटिंग याद करते हुए कहा — “बचपन में सीखी गई स्काउटिंग आज भी जीवन में प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।”
शिक्षा विभाग की ओर से उन्होंने स्काउट-गाइड संगठन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।




???? सामंजस्य और नवाचार से बढ़ेगा संगठन — हीरालाल व्यास व डॉ. दीपक शर्मा

जिला सचिव हीरालाल व्यास ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में सक्रिय यूनिटों की संख्या बढ़ाने और यूनिट लीडर्स को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने संगठन की आपसी सामंजस्य और अनुशासन को संगठन की प्रगति की कुंजी बताया।
वहीं डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि बदलते समय के अनुसार स्काउटिंग में भी नवाचार और तकनीकी समावेश जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जैसी पवित्र संस्था से जुड़ना जीवन को दिशा देने वाला अनुभव है।


???? स्वस्थ जीवन और सकारात्मक सोच पर जोर

डॉ. शौभालाल औदिच्य ने स्वस्थ जीवन के लिए उचित आहार, दिनचर्या और मानसिक संतुलन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग केवल अनुशासन नहीं बल्कि जीवन को बेहतर दिशा देने वाला साधन है।


???? गाइडिंग गतिविधियों की जानकारी और सम्मान समारोह

जिला संगठन आयुक्त (गाइड) अभिलाषा मिश्रा ने जिले में संचालित गाइड यूनिटों की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर राधेश्याम मेनारिया, प्रधानाचार्य रा.बा.उ.मा.वि. कूंथवास को 20 वर्षों की विशिष्ट सेवाओं के लिए दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्याम किशोर उपाध्याय (सलूम्बर) को हिमालय वुडबैज कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर बिट्स और स्कार्फ प्रदान किए गए।
साथ ही प्रमोद कुमार सुथार (मावली) और पवन कुमार रावल (लसाड़िया) को उपनिदेशक पद पर पदोन्नति के अवसर पर मेवाड़ी पाग, उपरणा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।


???? जिले के श्रेष्ठ सचिवों का अभिनंदन

जिले के श्रेष्ठ सचिवों और ट्रेनिंग काउंसलर्स को उनके क्षेत्र में दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रतीक चिन्ह, उपरणा और स्कार्फ भेंट कर सम्मानित किया गया।
सुभाष चंद्र (लीडर ट्रेनर स्काउट) ने सचिवों के दायित्वों पर प्रकाश डाला, जबकि अंजना शर्मा (लीडर ट्रेनर गाइड) ने ट्रेनिंग काउंसलर्स और बैज परीक्षकों की भूमिका पर जानकारी दी।
मनमोहन स्वर्णकार ने भारत स्काउट-गाइड के प्रतीक चिन्ह, झंडा दिवस और आगामी कार्यक्रमों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।


???? संगठन को मजबूत करने का संकल्प

अंत में मनमोहन स्वर्णकार ने सभी अतिथियों, सदस्यों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अधिवेशन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कार्यक्रम में जिले के सहायक जिला कमिश्नर, सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर्स, रोवर्स और रेंजर्स सहित बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित रहे।