सावन 2025 में एकलिंगपुरा में निकलेगी विशाल कांवड़ यात्रा, शिवभक्ति का होगा महासंगम

सावन मास के पावन अवसर पर 3 अगस्त 2025 को एकलिंगपुरा में विशाल कांवड़ यात्रा निकलेगी। गंगाजल लेकर यात्रा शुरू होगी, महिलाओं की भजन टोली शामिल, और ललितेश्वर महादेव मंदिर में होगा भव्य समापन।

सावन 2025 में एकलिंगपुरा में निकलेगी विशाल कांवड़ यात्रा, शिवभक्ति का होगा महासंगम
सावन 2025 में एकलिंगपुरा में निकलेगी विशाल कांवड़ यात्रा, शिवभक्ति का होगा महासंगम

उदयपुर के एकलिंगपुरा क्षेत्र में सावन मास के पावन अवसर पर 3 अगस्त 2025 रविवार को विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक यात्रा की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, जिसमें स्थानीय जनमानस में गहरी श्रद्धा व उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि यह इस क्षेत्र में दूसरी बार आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा है, जिसका उद्देश्य शिवभक्ति को नई ऊर्जा देना और सामूहिक भक्ति को बढ़ावा देना है।

यात्रा की तैयारियों को व्यवस्थित रूप देने हेतु एक अलग कार्यालय भी स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा द्वारा किया गया।

यात्रा की विधिवत शुरुआत गणपति मंदिर से शिवभक्तों को निमंत्रण देकर की गई, और मुख्य यात्रा जोड़ियाजी बावजी स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से पवित्र गंगाजल लेकर आरंभ होगी।

यात्रा मार्ग को धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियों से सजाया जाएगा, जिसमें स्वागत द्वार, जलपान केंद्र और फूल वर्षा जैसी व्यवस्था शामिल हैं। विशेष बात यह है कि इस बार महिलाओं की टोली मंदिरों में भजन प्रस्तुत कर आमजन को यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दे रही है, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह और भी बढ़ गया है।

यात्रा का समापन ललितेश्वर महादेव मंदिर में होगा, जहाँ पवित्र गंगाजल से महाभिषेक किया जाएगा और गांववासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शर्मा परिवार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में टीनशेड एवं रंगरोगन कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जो यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करेगा।

इस कांवड़ यात्रा के माध्यम से सावन मास की भक्ति एवं सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिलेगी, और स्थानीय समाज में एकता और श्रद्धा की भावना प्रबल होगी।