जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सूचना विभाग के कार्मिक हीरालाल शर्मा सम्मानित | उदयपुर समाचार
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक कर्मचारी हीरालाल शर्मा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सूचना केंद्र के कार्मिक हीरालाल शर्मा सम्मानित
उदयपुर, 27 जनवरी।
शहर के ऐतिहासिक गांधी ग्राउण्ड में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उदयपुर कार्यालय में कार्यरत सहायक कर्मचारी श्री हीरालाल शर्मा को उनके उत्कृष्ट सेवाभाव, कर्तव्यनिष्ठा एवं विभागीय कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी एवं जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने श्री शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री शर्मा ने अपने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करते हुए विभागीय गतिविधियों को सुचारु एवं प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
श्री शर्मा के कार्यों से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली को नई गति मिली है तथा आमजन तक सूचनाओं के प्रभावी संप्रेषण में उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ है। उनकी कार्यशैली को सहकर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा सदैव प्रेरणादायी बताया गया।
सम्मान समारोह के पश्चात उपनिदेशक जनसंपर्क श्री गौरीकान्त शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी श्री विपुल शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री विनय सोमपुरा, श्री जयेश पण्ड्या, सहायक लेखाधिकारी श्री जसवंतसिंह भाटी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री वाचस्पति देराश्री, सूचना सहायक श्री अशोक अटल, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री भूपेंद्र डांगी सहित सहायक कार्मिक श्री राजसिंह दसाणा, श्री रशीद खान, श्री योगेश आमेटा एवं अन्य कर्मचारियों ने श्री हीरालाल शर्मा का अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी।




