उदयपुर में होमगार्ड की हेलमेट जागरूकता रैली, सुरक्षा संदेश के साथ निकली बाइक रैली
गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर होमगार्ड ने हेलमेट जागरूकता रैली निकाली। जवानों ने सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।
गृह रक्षा स्थापना दिवस पर हेलमेट जागरूकता रैली: होमगार्ड जवानों ने दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश
उदयपुर, 02 दिसंबर। आगामी 6 दिसंबर को मनाए जाने वाले गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर होमगार्ड विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर में हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में होमगार्ड जवानों ने भाग लेकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन का संदेश दिया।

रैली का आयोजन समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन एवं कमांडर के मार्गदर्शन में किया गया। प्लाटून कमांडर मंगला राम के नेतृत्व में निकाली गई इस बाइक रैली में मोटरसाइकिल पर सवार सभी जवानों ने हेलमेट पहनकर उदाहरण प्रस्तुत किया और शहरवासियों को सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने के लिए प्रेरित किया।
रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री, जहां होमगार्ड के जवानों ने आमजन को सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। इस दौरान प्लाटून कमांडर मंगला राम, सुरेन्द्र सिंह, कानि. नरेंद्र सिंह, लक्ष्मी, बाल्या सोदा, फूलशंकर, महेश, कृष्णपाल सिंह, मोहित सहित कई अन्य जवान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्लाटून कमांडर मंगलाराम ने कहा कि होमगार्ड देश की एक महत्वपूर्ण सुरक्षा शाखा है, जो पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, चुनाव ड्यूटी, वीआईपी सुरक्षा सहित अनेक आपात स्थितियों में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से लेकर प्राकृतिक आपदाओं तक, होमगार्ड सदैव राष्ट्र और नागरिकों की सेवा में अग्रिम पंक्ति में रहे हैं।
कार्यक्रम में कमांडेंट प्रणय जसोरिया ने कहा, “होमगार्ड सिर्फ एक वर्दी नहीं, बल्कि सेवा, अनुशासन और समर्पण की पहचान है। हमारा उद्देश्य सुरक्षा के साथ समाज में जागरूकता का विस्तार करना है।”
रैली के माध्यम से होमगार्ड विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया कि हेलमेट पहनना केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार है।



