रोटरी क्लब मीरा उदयपुर और आयुर्वेद महाविद्यालय के संयोजन में सकून हेल्थ मेला आयोजित, 3 दिनों में 980 से अधिक रोगी हुए लाभान्वित
05 से 07 जुलाई तक आयोजित सकून हेल्थ मेला में योग, शल्य चिकित्सा, फिजियोलॉजी और औषधि विभाग के विशेषज्ञों ने निशुल्क जांच और परामर्श दिया। इस मेले में कुल 980 रोगी लाभान्वित हुए।
उदयपुर, 07 जुलाई 2025 – रोटरी क्लब मीरा उदयपुर के सहयोग से मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के संयोजन में आयोजित "सकून हेल्थ मेला 2025" 05 जुलाई से 07 जुलाई तक फाउंडेशन क्लब उदयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने जनसामान्य को निशुल्क परामर्श और चिकित्सा सेवा प्रदान की।
इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को सस्ती और प्रभावी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना था, जिसमें योग, शल्य चिकित्सा, फिजियोलॉजी, औषधि एवं रोग निदान विभाग के विशेषज्ञों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में योग विशेषज्ञ डॉ. इकबाल खान गौर, कायारोग विभाग के डॉ. दुर्गा खत्रिया, डॉ. अनु. एम. एस. सहित कई अन्य विशेषज्ञों ने अपने ज्ञान और अनुभव से रोगियों की सहायता की।
शिविर का भव्य उद्घाटन डॉ. ललितराज जी मेवाड़ द्वारा किया गया। रोग निदान विभाग के डॉ. ओम प्रकाश स्थावर, डॉ. सोनिया ने रोगों के परीक्षण और जांच परामर्श का सफल आयोजन किया। शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रतिभा और डॉ. संदीप पायंस ने गुर्दा रोग सहित अन्य शारीरिक बीमारियों पर विशेषज्ञ सलाह दी। फिजियोलॉजी विभाग के डॉ. शिवम और डॉ. कोमल द्विवेदी ने राष्ट्रीय कृत्रिम परागण अभियान के तहत परागण सेवा उपलब्ध कराई।
औषधि विभाग द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां भी वितरित की गईं, जिससे रोगियों को उनके उपचार में सहायता मिली। रोटरी क्लब ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि जनसामान्य को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके।
इस हेल्थ मेले में कुल 980 रोगी लाभान्वित हुए, जिन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. इकबाल खान गौर ने बताया कि इस तरह के शिविर न केवल लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाते हैं, बल्कि आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
सकून हेल्थ मेला 2025 ने उदयपुर में आयुर्वेद चिकित्सा सेवा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और इस तरह की पहल आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणा बनकर उभरेगी।