महेश पब्लिक स्कूल में पंजाब केसरी द्वारा आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 150 से अधिक लोगों की जांच

पंजाब केसरी समूह ने स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की स्मृति में महेश पब्लिक स्कूल, उदयपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया, जिसमें 150+ लोगों ने बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच सहित निःशुल्क दवाएं प्राप्त कीं।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए पंजाब केसरी समूह द्वारा शनिवार को महेश पब्लिक स्कूल, चित्रकूट नगर, उदयपुर में एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प पंजाब केसरी समूह के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी, स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया।

शिविर में 150 से अधिक स्थानीय नागरिकों, स्कूल स्टाफ, निर्माण श्रमिकों व क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की सामान्य जांचें करवाईं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उदयपुर के सहयोग से संचालित इस शिविर में सभी को ओआरएस के पाउच वितरित किए गए तथा निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।

शिविर में चिकित्सा सेवाएं देने वाली टीम का नेतृत्व चित्रकूट नगर डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. भूपेश रावल ने किया, जिसमें डॉ. सुरेश पंचाल, डॉ. मनीष धाकड़, राकेश मीणा, लीला गमेती, विनोद प्रजापत आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य के निर्देशन एवं शहर प्रभारी डॉ. कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

सम्मान और आभार:

महेश सेवा संस्थान की ओर से चिकित्सकीय टीम का सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी, सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष भगवती लाल धुप्पड़, उपाध्यक्ष जितेन्द्र ईनाणी, लक्ष्मीकांत मूंदड़ा, समाजसेवी रामबाबू खटोड़ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महेश पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति माहेश्वरी, वाइस प्रिंसिपल हंसा माहेश्वरी, सहायक जयंती करवा, पंजाब केसरी के स्थानीय सम्पादकीय प्रभारी सुभाष शर्मा, कौशल मूंदड़ा, राजेश वर्मा आदि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

सामाजिक संदेश:

यह शिविर केवल चिकित्सा सुविधा ही नहीं, बल्कि सेवा भावना और सामुदायिक उत्तरदायित्व का संदेश भी लेकर आया। पंजाब केसरी समूह द्वारा ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा के संस्कार को सशक्त करने का प्रेरणादायी प्रयास हैं।