उदयपुर में पर्यटन और सहकारिता को मिला नया आयाम, "को-ऑप राइड" बाइक ऑन रेंट सेवा और सहकारी सुपरमार्केट का हुआ शुभारंभ
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने उदयपुर में को-ऑप राइड बाइक सेवा और सुपरमार्केट का शुभारंभ किया, पर्यटन और उपभोक्ता सेवाओं में नई पहल।
उदयपुर, 28 जून 2025।
राजस्थान के पर्यटन मानचित्र पर एक नया अध्याय जुड़ गया है। राज्य की पहली सहकारी "बाइक ऑन रेंट" सेवा 'को-ऑप राइड' का आज उदयपुर से शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक पहल का उद्घाटन सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने सेक्टर 14 स्थित स्थल पर किया।
इस सेवा की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 'सहकारिता वर्ष 2025' के उपलक्ष्य में की गई है, जिससे सहकारिता विभाग का उद्देश्य ‘सहकार से समृद्धि’ को साकार करना है। "को-ऑप राइड" सेवा का संचालन उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा सहकार से बल
उद्घाटन अवसर पर मंत्री श्री दक ने कहा कि को-ऑप राइड सेवा विशेष रूप से पर्यटकों, युवाओं, छात्रों और दैनिक यात्रियों के लिए एक किफायती, भरोसेमंद और नवीन परिवहन विकल्प है।
यह सेवा न केवल पर्यटकों की सुविधा को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और सहकारिता की भावना को भी सशक्त बनाएगी। यह सेवा प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र द्वारा पहली बार शुरू की गई पहल है, जो नवाचार और सेवा दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
सहकारी सुपरमार्केट का भी उद्घाटन
उसी अवसर पर सेक्टर 14, हिरण मगरी में "नवीन सहकारी सुपरमार्केट" का भी लोकार्पण किया गया। इसका उद्घाटन करते हुए मंत्री श्री दक ने कहा कि इसका उद्देश्य आमजन को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।
इस सुपरमार्केट में राज्य बजट की घोषणा अनुसार मोटा अनाज (मिलेट्स फूड) के लिए विशेष काउंटर भी स्थापित किया गया है, जिससे पोषण और स्वास्थ्य की दिशा में सरकार का प्रयास और मजबूत होगा।
पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम
इस कार्यक्रम में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत मंत्री श्री दक ने परिसर में पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय उत्थान का माध्यम भी है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी प्रमोद सामर, गजपाल सिंह राठौड़, को-ऑप बैंक अध्यक्ष किरण जैन, दुग्ध उत्पादक संघ अध्यक्ष डॉ डांगी, और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भण्डार प्रशासक श्रीमती गुंजन चौबे ने सभी का स्वागत किया और महाप्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार ने संचालन एवं समस्त सेवाओं की जानकारी दी। संचालन धर्मेश मोटवानी ने किया।