राजसमंद में राजस्थान गौ सेवा समिति ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात, गौशालाओं के अनुदान को लेकर रखी मांग
राजसमंद में राजस्थान गौ सेवा समिति, जयपुर शाखा व गोपालन समिति के प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर अरुण कुमार हाफीजा से शिष्टाचार भेंट कर गौशालाओं के लिए सरकारी अनुदान (Grant for Gaushalas) देने की अपील की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जेठूसिंह राजपुरोहित, महामंत्री सुशील बडाला, रामसहाय विजयवर्गीय, तेजाराम कुमावत सहित अन्य सदस्यों ने कलेक्टर का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी व ओपरणा पहनाकर स्वागत किया और गौमाता की छवि भेंट की। गौ प्रवक्ता माधव सिंह पंवार के अनुसार, बैठक में जिला स्तर पर संचालित गौशालाओं की स्थिति, आवश्यक सुविधाएं और सरकारी सहायता की जरूरतों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सदस्यों ने स्पष्ट रूप से गौ कल्याण के लिए जिला प्रशासन से सक्रिय भागीदारी की मांग की। कलेक्टर अरुण कुमार हाफीजा ने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे गौसेवा के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।

राजसमंद। शुक्रवार को राजस्थान गौ सेवा समिति जयपुर शाखा, राजसमंद और गोपालन समिति के सदस्यों ने नव-नियुक्त जिला कलेक्टर अरुण कुमार हाफीजा से मुलाकात की और जिले में गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान के विषय पर चर्चा की।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जेठूसिंह राजपुरोहित, महामंत्री सुशील बडाला, रामसहाय विजयवर्गीय, तेजाराम कुमावत, लक्ष्मीलाल ईनाणी, पुरुषोत्तम आमेटा, रतनलाल कुमावत, मनीष पुरोहित और जितेंद्र लढ्ढा उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने कलेक्टर का पारंपरिक तरीके से मेवाड़ी पगड़ी और ओपरणा पहनाकर स्वागत किया, गौमाता की छवि भेंट की और गौवृति प्रसाद खिलाकर अभिनंदन किया।
जिला गौ प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने जानकारी दी कि इस शिष्टाचार भेंट के साथ-साथ समिति ने गौशालाओं को लेकर चल रहे समस्याओं, व्यवस्थाओं और आर्थिक सहायता पर विशेष चर्चा की। समिति ने सरकारी अनुदान की व्यवस्था जल्द शुरू करने की मांग रखते हुए प्रशासनिक मदद का अनुरोध किया।
कलेक्टर अरुण कुमार हाफीजा ने गौ सेवा के कार्यों को सराहते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस कार्य में सकारात्मक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है, और आवश्यकता अनुसार गौशालाओं की सहायता के लिए प्रयास किए जाएंगे।