मर्डरबाड़" फिल्म प्रमोशन के लिए उदयपुर पहुँचे अभिनेता नकुल रोशन सहदेव, भावुक होकर साझा किया अपना अभिनय सफर

उदयपुर में फिल्म "मर्डरबाड़" का प्रमोशन, अभिनेता नकुल रोशन सहदेव ने प्रेस कांफ्रेंस में साझा किए शूटिंग अनुभव और अपनी उदयपुर की यादें।

मर्डरबाड़" फिल्म प्रमोशन के लिए उदयपुर पहुँचे अभिनेता नकुल रोशन सहदेव, भावुक होकर साझा किया अपना अभिनय सफर
मर्डरबाड़" फिल्म प्रमोशन के लिए उदयपुर पहुँचे अभिनेता नकुल रोशन सहदेव, भावुक होकर साझा किया अपना अभिनय सफर

बॉलीवुड अभिनेता नकुल रोशन सहदेव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "मर्डरबाड़" के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी सिलसिले में वे सोमवार को अपने जन्मस्थान उदयपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने होटल कजरी में आयोजित एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया।

इस भावनात्मक अवसर पर नकुल ने बताया,

"यह मेरे लिए किसी प्रमोशनल टूर से अधिक है। उदयपुर मेरी जन्मभूमि है, जहाँ मेरी अभिनय यात्रा की नींव पड़ी। आज इसी शहर में अपनी फिल्म का प्रमोशन करना मेरे लिए सम्मान और आत्मीयता का विषय है।"

फिल्म का निर्माण और निर्देशन:

फिल्म "मर्डरबाड़" का निर्देशन किया है चर्चित फिल्मकार अर्नब चटर्जी ने, जिनकी स्टोरीटेलिंग और थ्रिलर शैलियों में पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती है।
इस फिल्म को ACJee एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया गया है और रिलायंस एंटरटेनमेंट इसके प्रस्तोता हैं।

तकनीकी स्तर पर फिल्म बेहद सशक्त है। इसके छायांकन की बागडोर संभाली है विख्यात सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने, वहीं शाम कौशल ने फिल्म के एक्शन दृश्यों को दमदार रूप दिया है।

जयपुर में शूटिंग, कहानी में सामाजिक यथार्थ:

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकुल ने यह भी साझा किया कि

“फिल्म की 90% से ज्यादा शूटिंग जयपुर में हुई है। इस फिल्म की कहानी और दृश्य संयोजन (visual treatment) कुछ ऐसा है जो दर्शकों के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा। यह सिर्फ थ्रिलर नहीं, एक इमोशनल और रियलिस्टिक कहानी है।”

सशक्त कलाकारों की टोली:

फिल्म "मर्डरबाड़" में नकुल रोशन सहदेव के साथ कनिका कपूर, मनीष चौधरी, शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, सलोनी बत्रा और रवीना शर्मा जैसे अनुभवी और प्रतिभाशाली कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

क्या है फिल्म की खास बात?

"मर्डरबाड़" एक हाई-इंटेंसिटी थ्रिलर फिल्म है जिसमें सामाजिक यथार्थ, मनोवैज्ञानिक द्वंद्व और क्राइम ड्रामा का गहरा मिश्रण देखने को मिलेगा। निर्देशक ने इसे महज एक थ्रिलर ना बनाकर एक सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म के रूप में तैयार किया है।

कब होगी रिलीज?

यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। थ्रिलर और यथार्थवादी सिनेमा के प्रेमियों के लिए यह एक बहुप्रतीक्षित फिल्म बन चुकी है।