आईडीपीडी 2024: उदयपुर में आईजी गौरव श्रीवास्तव ने सिग्नेचर अभियान की शुरुआत, दिया संदेश— “डिसएबिलिटी से DIS हटाइए”

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (IDPD) पर उदयपुर में अभिलाषा विशेष विद्यालय की सिग्नेचर बस को आईजी गौरव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “डिसएबिलिटी से DIS हटाइए” संदेश देते हुए उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में आर्ट वर्कशॉप व जागरूकता गतिविधियों के साथ समावेशन का मजबूत संदेश दिया गया।

आईडीपीडी 2024: उदयपुर में आईजी गौरव श्रीवास्तव ने सिग्नेचर अभियान की शुरुआत, दिया संदेश— “डिसएबिलिटी से DIS हटाइए”

आईडीपीडी सिग्नेचर अभियान का शुभारंभ

आईजी गौरव श्रीवास्तव बोले— “डिसएबिलिटी से ‘डीआईएस’ हटाइए”, अभिलाषा विशेष विद्यालय की सिग्नेचर बस रवाना

उदयपुर, 1 दिसम्बर।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (IDPD) के उपलक्ष्य में उदयपुर में समावेशन और संवेदनशीलता का अद्वितीय संदेश देने वाली पहल की शुरुआत हुई। अभिलाषा विशेष विद्यालय (एवीवी) द्वारा आयोजित सिग्नेचर कैंपेन बस को उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए दिव्यांगजनों के सम्मान और अधिकारों के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आया।


“I AM SUPERMAN”— आईजी का हस्ताक्षर बना बच्चों की प्रेरणा

कार्यक्रम की सबसे यादगार झलक उस समय देखने को मिली, जब आईजी गौरव श्रीवास्तव ने विशेष रूप से तैयार की गई बस पर अपने हस्ताक्षर करते हुए “I AM SUPERMAN” लिखा।
उनका यह उत्साहवर्धक संदेश वहाँ उपस्थित बधिर एवं विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा का प्रकाशपुंज साबित हुआ।

इस दौरान छात्राओं ने आईजी श्रीवास्तव की कलाई पर मौली बाँधकर उन्हें अपना ‘बड़ा भाई’ बताते हुए हमेशा साथ देने की विनती की। आईजी ने भी बच्चों को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।


गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में भगवत बाबेल, अनिल शाह, और कई प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं शिक्षाविद मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने इस अभियान की सराहना करते हुए दिव्यांगजन के समावेशन हेतु ऐसी पहलों को आवश्यक बताया।


जागरूकता के लिए शहर भर में दौड़ेगी सिग्नेचर बस 

 

सेडा की मुख्य कार्यकारी रेनू सिंह ने बताया कि यह सिग्नेचर कैंपेन बस आगामी दिनों में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेगी।
छात्र बस पर हस्ताक्षर कर दिव्यांग व्यक्तियों के सम्मान, बराबरी और सामाजिक सहभागिता का संकल्प लेंगे।

उन्होंने कहा कि यह अभियान युवा पीढ़ी में जागरूकता बढ़ाने, स्वीकार्यता विकसित करने और समाज में संवेदनशीलता लाने का प्रयास है।


आईजी का सशक्त संदेश: “डिसएबिलिटी से DIS हटाइए”

अपने उद्बोधन में आईजी श्रीवास्तव ने कहा—

“Disability से DIS हटाइए। हर बच्चा, हर नागरिक अपनी क्षमता में सुपरमैन है।”

यह संक्षिप्त संदेश बच्चों और उपस्थित जनसमूह के दिलों में गहरी छाप छोड़ गया।


आर्ट वर्कशॉप में उभरी समावेशन की सुंदर तस्वीर 

 

शुभारंभ के बाद आयोजित आर्ट वर्कशॉप में अभिलाषा विशेष विद्यालय के बधिर विद्यार्थियों और विद्याभवन स्कूल के बच्चों ने एक साथ मिलकर आकर्षक पेंटिंग्स तैयार कीं।
इस संयुक्त गतिविधि ने यह साबित किया कि अवसर मिलने पर क्षमता की कोई सीमा नहीं होती और समावेशन हमेशा बेहतर समाज की दिशा में मजबूत कदम है।


समग्र रूप से कार्यक्रम बना संवेदनशीलता और सम्मान का संदेशवाहक

दिव्यांग जागरूकता दिवस के मौके पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल एक औपचारिक शुभारंभ था, बल्कि समाज में स्वीकृति, संवेदना, समान अवसर और सह-अस्तित्व की सोच विकसित करने का वास्तविक प्रयास भी था।
सिग्नेचर अभियान के माध्यम से शहर भर में यह संदेश पहुंचाया जाएगा कि दिव्यांगजन दया नहीं, अवसर और सम्मान के हकदार हैं।