खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: बीच वॉलीबॉल फाइनल में वेल्स व एसआरएम का दबदबा
उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बीच वॉलीबॉल फाइनल में महिला वर्ग में वेल्स यूनिवर्सिटी और पुरुष वर्ग में एसआरएम चेन्नई ने स्वर्ण पदक जीता। आज से फतहसागर पर कायकिंग-केनोइंग मुकाबले शुरू।
**खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
महिला वर्ग में वेल्स यूनिवर्सिटी, पुरुष वर्ग में एसआरएम चेन्नई ने जीता स्वर्ण
आज से फतहसागर में कायकिंग-केनोइंग मुकाबलों की शुरुआत**
उदयपुर, 1 दिसंबर। लेकसिटी उदयपुर में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बीच वॉलीबॉल मुकाबले सोमवार को रोमांचक फाइनल्स के साथ सम्पन्न हुए। दिनभर चले सेमीफाइनल और फाइनल मैचों ने खेलप्रेमियों का उत्साह बढ़ाए रखा, वहीं खिलाड़ियों ने भी पूरे दमखम से पदक हासिल करने के लिए शानदार खेल प्रदर्शन किया।

दिग्गजों की मौजूदगी में खिलाड़ियों का हौसला बुलंद
मुकाबलों के दौरान प्रशासन, खेल जगत और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इनमें संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खेल प्रबंधक नरेन्द्र भूरिया, भारतीय वॉलीबॉल संघ के महासचिव रामानंद चौधरी, एशियन वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रामावतार जाखट, आबकारी आयुक्त शिवप्रकाश नकाते सहित अन्य गणमान्यजन शामिल रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना की।

सेमीफाइनल में कड़ा मुकाबला, फाइनल में दिखा दम
आयोजन प्रभारी एवं यूडीए आयुक्त राहुल जैन के अनुसार सुबह हुए सेमीफाइनल में—
-
पुरुष वर्ग में:
-
गोवा यूनिवर्सिटी ने KPM यूनिवर्सिटी को 2-1 से हराया
-
एसआरएम यूनिवर्सिटी ने UOC को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
-
-
महिला वर्ग में:
-
VEL यूनिवर्सिटी ने LNI यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
-
KPM यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 2-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई
-
फाइनल परिणाम: वेल्स और एसआरएम का दबदबा

सांय आयोजित फाइनल मुकाबलों में—
-
महिला वर्ग
-
स्वर्ण: वेल्स यूनिवर्सिटी
-
रजत: कृपागम यूनिवर्सिटी
-
कांस्य: एसआरएम यूनिवर्सिटी (एलएनआई यूनिवर्सिटी पर 2-0 से जीत)
-
-
पुरुष वर्ग
-
स्वर्ण: एसआरएम चेन्नई यूनिवर्सिटी
-
रजत: गोवा यूनिवर्सिटी
-
कांस्य: KPM यूनिवर्सिटी (UOC पर 2-0 की जीत)
-
उदयपुर की मेजबानी में हुए इन मुकाबलों ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार अनुभव तैयार किया।
आज से फतहसागर पर कायकिंग-केनोइंग का रोमांच
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत उदयपुर को तीन खेलों की मेजबानी मिली है। इसी क्रम में मंगलवार से फतहसागर झील पर कायकिंग-केनोइंग की प्रतियोगिताएं प्रारंभ होंगी।
खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल के अनुसार—
-
मुकाबले सुबह 8 बजे से शुरू होंगे
-
उद्घाटन समारोह शाम 4 बजे फतहसागर पाल पर आयोजित किया जाएगा
-
सभी टीमें उदयपुर पहुंच चुकी हैं
-
तैयारियां दिलीप सिंह चौहान और महेश पीपलकर के निर्देशन में पूर्ण कर ली गई हैं
कायकिंग-केनोइंग की इस श्रृंखला से खेलो इंडिया गेम्स में रोमांच और प्रतिस्पर्धा का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।



