खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: उदयपुर में जूडो मुकाबलों से होगा रोमांचक आगाज
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आगाज उदयपुर में मंगलवार से होगा। अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में जूडो मुकाबलों की शुरुआत और बीच वॉलीबॉल, कायकिंग-कैनोइंग की तैयारियां पूरी।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 : उदयपुर में जूडो मुकाबलों से होगा रोमांचक आगाज
उदयपुर
राष्ट्रीय स्तर पर सोमवार को जयपुर में शुभारंभ के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। इसी के साथ राजस्थान में खेलों का जोश और उत्साह बढ़ चुका है। उदयपुर में खेलों की औपचारिक शुरुआत मंगलवार सुबह होगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में होगा उद्घाटन
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपज इंडोर हॉल में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके बाद जूडो प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी, जिनके लिए सभी टीमें उदयपुर पहुंच चुकी हैं और अभ्यास में जुटी हैं।
बीच वॉलीबॉल से लेकर कायकिंग-पैराक्नोइंग तक कई स्पर्धाएं

डॉ. पालीवाल ने बताया कि—
-
बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं 28 नवंबर से शुरू होंगी, जिनके लिए आवश्यक खेल सामग्री और उपकरण पहुंच चुके हैं।
-
ऑफिस डोम, भोजनालय, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, मैदान की रेत बिछाने और समतलीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
-
बिजली व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा प्रतियोगिताओं में न आए।
फतहसागर पर होगा कायकिंग और कैनोइंग का रोमांच
2 दिसंबर से फतहसागर की पाल पर कायकिंग और कैनोइंग स्पर्धाओं की शुरुआत होगी। अधिकारियों के अनुसार, इन प्रतियोगिताओं की तैयारी भी तेज गति से जारी है और स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
उदयपुर बनेगा खेलों का बड़ा केंद्र
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के विभिन्न मुकाबलों की मेजबानी मिलने से उदयपुर खेल जगत में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि प्रतियोगिताएं न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच देंगी बल्कि पर्यटन और युवा भागीदारी को भी नई उड़ान मिलेगी।



