खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: उदयपुर में बीच वालीबॉल के रोमांचक मुकाबले, फाइनल मैच कल

उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के तहत बीच वालीबॉल के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे, अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। फाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: उदयपुर में बीच वालीबॉल के रोमांचक मुकाबले, फाइनल मैच कल

???? खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: उदयपुर में बीच वालीबॉल के रोमांचक मुकाबले, दर्शकों की उमड़ी भीड़

उदयपुर, 30 नवम्बर।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के अंतर्गत आयोजित बीच वालीबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांच और जोश से भरपूर रहा। महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण, रानी रोड गंगाघाट के पास सुबह 8 बजे शुरू हुए मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कई गणमान्य अतिथि भी स्थल पर उपस्थित रहे।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह 



आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेश यादव (निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण), रामानंद चौधरी (महासचिव, भारतीय वॉलीबॉल संघ), जतिन गांधी (सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग), किशोर कुमार (डिप्टी सीओ, वेदांता समूह–हिंदुस्तान जिंक), सुधीर वर्मा (निदेशक, कृषि विभाग), डॉ. विकास चचानी, डॉ. कल्प वर्मा (सहायक निदेशक, कृषि विभाग), त्रिलोक पालीवाल, क्षया जैन, जगत नागदा, भाजपा नेता अशोक गरबड़ा एवं पूर्व पार्षद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इन सभी ने खिलाड़ियों का अभिनंदन कर खेल भावना को प्रोत्साहित किया।

रोमांचक मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग के ग्रुप मैच और सेमीफाइनल आज बेहद प्रतिस्पर्धी रहे।
महिला वर्ग में—

  • ग्रुप ए: VEL ने PAR को 2–1 से हराया

  • ग्रुप बी: LNI ने AW यूनिवर्सिटी को 2–1 से पराजित किया

पुरुष वर्ग में—

  • ग्रुप बी: SRM ने UOM को 2–0 से हराया

  • ग्रुप बी: गोवा ने KAR को 2–0 से मात दी

सेमीफाइनल में पुरुष वर्ग—

  • गोवा ने KPM को 2–1 से हराया

  • SRM ने UOC को 2–0 से पराजित किया

महिला वर्ग—

  • VEL ने LNI को 2–0 से हराया

  • KPM ने SRM को 2–1 से हराया

कल होंगे फाइनल मुकाबले
आयोजन समिति के अनुसार—

  • सुबह 8 से 9 बजे: महिला हार्डलाइन मैच

  • सुबह 9 से 10 बजे: पुरुष हार्डलाइन मैच

  • दोपहर 2 से 3 बजे: महिला फाइनल

  • दोपहर 3 से 4 बजे: पुरुष फाइनल

कयाकिंग और कैनोइंग 1 दिसंबर से
खेलों की श्रृंखला यहीं नहीं रुकेगी। कयाकिंग और कैनोइंग स्पर्धाएं 1 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।
खिलाड़ियों के लिए एथलीट बोर्डिंग, रैफरी की तैनाती, भोजन कक्ष निर्माण एवं सुरक्षा प्रबंधन सहित सभी तैयारियां तेजी से पूर्ण की जा रही हैं। फतहसागर पाल क्षेत्र में भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में उदयपुर की मेजबानी और खिलाड़ियों की ऊर्जा ने आज के आयोजन को यादगार बना दिया।