राज्यपाल बागडे ने लेक्रोज़ खिलाड़ियों को दी 10.20 लाख की सहायता | ओलंपिक तैयारी को नई उड़ान
राजस्थान के लेक्रोज़ खिलाड़ियों को ओलंपिक मंच तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम—राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने विवेकाधीन कोटे से 10.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की। यह सहयोग 5–7 दिसंबर को कटरा में आयोजित फेडरेशन कप में भाग लेने वाले 28 खिलाड़ियों के लिए दिया गया है।
ओलंपिक सपनों को नई उड़ान: राज्यपाल श्री बागडे ने लेक्रोज़ खिलाड़ियों को दी 10.20 लाख की सहायता
उदयपुर, 28 नवम्बर। ओलंपिक में राजस्थान के खिलाड़ियों की भागीदारी को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने लेक्रोज़ खिलाड़ियों के लिए 10.20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है। यह राशि उनके विवेकाधीन कोटे से जारी की गई है, जो आगामी द्वितीय फेडरेशन कप (5 से 7 दिसंबर, कटरा) में भाग लेने वाले 28 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों पर व्यय होगी।
राजस्थान की सिद्ध उपलब्धियों पर मिला सम्मान
राजस्थान लेक्रोज़ टीम ने पिछले फेडरेशन कप में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में विजेता रहकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था। इसी शानदार प्रदर्शन को आगे बढ़ाने तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल सचिव डॉ. पृथ्वी ने कहा कि यह वित्तीय सहयोग खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा और उन्हें ओलंपिक जैसे बड़े मंच तक पहुंचने की संभावनाएं मजबूत होंगी।
इससे पूर्व भी राज्यपाल श्री बागडे खिलाड़ियों से सीधे संवाद करके उन्हें प्रोत्साहित कर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2025-26 की तृतीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की थी, जिसमें राजस्थान टीम ने 6 में से 5 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीतकर देशभर में अपना दबदबा स्थापित किया था। इसी प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम के लिए 9 महिला और 5 पुरुष खिलाड़ी चयनित हुए हैं।
जनजाति खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर
उदयपुर संभाग में लेक्रोज़ खेल को बढ़ावा देने की प्रमुख प्रवर्तक और संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने राज्यपाल की इस पहल को जनजाति क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए "मील का पत्थर" बताया।
उन्होंने कहा कि यह सहयोग माननीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘लक्ष्य ओलंपिक’ को साकार करने की दिशा में राजस्थान की भागीदारी को और मजबूत करेगा।
स्थानीय खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा राजस्थान लेक्रोज़ संघ ने राज्यपाल श्री बागडे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर मिल रहा सहयोग राज्य के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।



