खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 उदयपुर: गंगा थापा ने दिलाया पहला पदक, जुडो मुकाबलों का भव्य आगाज

उदयपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन, जुडो, कायकिंग और बीच वॉलीबॉल में 51 विश्वविद्यालयों के 112 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम। गंगा थापा ने महिला 48 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर सुविवि उदयपुर को पहला पदक दिलाया।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 उदयपुर: गंगा थापा ने दिलाया पहला पदक, जुडो मुकाबलों का भव्य आगाज

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लेकसिटी में भव्य आगाज, जुडो में गंगा थापा ने दिलाया पहला पदक

उदयपुर, 25 नवंबर: कॉलेज स्तर पर युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके कौशल को निखारने के उद्देश्य से आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का मंगलवार को लेकसिटी में भव्य उद्घाटन हुआ। इस वर्ष उदयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत जुडो, कायकिंग और बीच वॉलीबॉल जैसी रोमांचक खेलों की मेजबानी ली गई है। 

अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालयों के एथलीट, प्रशिक्षक, खेल अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के परिचय और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान से हुई। इस अवसर पर सुविवि उदयपुर के कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। 

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए पूरी क्षमता के साथ खेल खेलने का आग्रह किया। वहीं, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मेवाड़ की गौरवशाली वीरता और प्रतिभा की परंपरा का उल्लेख करते हुए युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

पहले दिन के जुडो मुकाबले और परिणाम: 

 

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल के अनुसार, पहले दिन पुरुष 60 एवं 66 किलोग्राम और महिला 48 एवं 52 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले हुए।

  • पुरुष 60 किग्रा: गोल्ड – अनुराग सागर (डीएवी यूनिवर्सिटी, पंजाब), सिल्वर – ओम समीर हिंग्मिरे (एसआरटीएम), ब्रॉन्ज – राहुल वर्मा (एमएसयूएस) एवं योगेश उमेश शहाणे (आरटीएमएन)।

  • पुरुष 66 किग्रा: गोल्ड – विनय कुमार (चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी, हरियाणा), सिल्वर – आयुष माउरी (आरटीयू), ब्रॉन्ज – चौधरी प्रशांत राजन सिंह (एचएमएनजी) एवं साबिर अकरम चौहान (एसजीबीए)।

  • महिला 48 किग्रा: गोल्ड – जाह्नवी यादव (गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर), सिल्वर – गंगा थापा (सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर), ब्रॉन्ज – सानिया एनबी (सीयूके यूनिवर्सिटी) एवं श्रुति के (एस एस यूनिवर्सिटी)।

  • महिला 52 किग्रा: गोल्ड – महक सिंह (पंजाब यूनिवर्सिटी), सिल्वर – अनुमोल (सीयूके यूनिवर्सिटी), ब्रॉन्ज – मानवी (सीसीएस यूनिवर्सिटी) एवं संध्या तिवारी (जीएनडीयू यूनिवर्सिटी)।

पदक वितरण समारोह:
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक अमित सिंह, राजस्थान जूडो संघ के सचिव महिपाल ग्रेवाल, देवस्थान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त गितेश श्री मालवीय, तथा सुखाड़िया विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मंडल सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने विजेताओं को पदक और सम्मान प्रदान किया। 

विशेष उपलब्धि:
उदयपुर की गंगा थापा ने महिला 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर सुविवि उदयपुर का पहला पदक दिलाया, जो इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण साबित हुआ।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में कुल 51 विश्वविद्यालयों के 112 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से युवा खेल प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच मिलता है, जहां वे देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं और खेलों में अपना कौशल निखार सकते हैं।