मेवाड़ धर्मप्रमुख ने मनाई आपदाग्रस्त लोगों के बीच दिवाली | गंगोत्री धाम के धराली गांव में बांटी खुशियां

मेवाड़ धर्मप्रमुख श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने इस वर्ष दिवाली उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के धराली गांव में आपदा प्रभावित परिवारों के बीच मनाई। उन्होंने जरूरतमंदों को सर्दी के कपड़े, कंबल, राशन और मिठाई वितरित कर सेवा और मानवता का संदेश दिया।

मेवाड़ धर्मप्रमुख ने मनाई आपदाग्रस्त लोगों के बीच दिवाली | गंगोत्री धाम के धराली गांव में बांटी खुशियां

मेवाड़ धर्मप्रमुख ने मनाई आपदाग्रस्त लोगों के बीच दिवाली

गंगोत्री धाम के धराली गांव में बांटी खुशियां, वितरित किए सर्दी के कपड़े, कंबल और मिठाई

उदयपुर, 23 अक्टूबर। मेवाड़ धर्मप्रमुख एवं श्री बद्रीनाथ ध्यान योग केंद्र तथा मां कामाख्या मंदिर के पीठाधीश्वर श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने इस वर्ष दीपावली पर्व का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी दिवाली उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के धराली गांव में उन परिवारों के बीच मनाई, जो हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए थे।

महाराज श्री ने गांव में पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को सर्दी के कपड़े, कंबल, राशन सामग्री और मिठाइयां वितरित कीं। दीपों की जगमगाहट और बच्चों की मुस्कान से धराली में एक नई आशा और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

पूज्य गुरुदेव 108 श्री श्री आत्म स्वरूप जी महाराज (श्री कृष्णानंद आश्रम) की प्रेरणा से उनके शिष्य श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि —

सच्चा पर्व वही है, जो दूसरों के जीवन में प्रकाश लाए।

उन्होंने देश के सनातन समाज और केंद्र सरकार से भी आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मां गंगा और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के साथ दीप प्रज्वलन और भजन-संकीर्तन हुआ। आयोजन सर्वहित चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें अशोक जिंदल, हरिओम गोयल, वेद प्रकाश गर्ग, स्नेह गुप्ता, निरंजन गर्ग, विनोद गुप्ता, रूपल गर्ग, अरुण गर्ग, बबिता जैन, अजय, शुभम, नितिन गर्ग और हंसराज बंसल सहित अनेक साधक उपस्थित रहे।

गुरुजी ने अंत में कहा —

यह दीपावली उन लोगों के नाम है, जिन्होंने अंधकार के बीच भी उम्मीद का दीप जलाए रखा।