सेवाभाव से किया गया कार्य ही असली कमाई है – जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला ने किया अम्बामाता अस्पताल का निरीक्षण

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला ने उदयपुर के सेटेलाइट अस्पताल अम्बामाता का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सेवाभाव से किया गया कार्य ही असली कमाई है। निरीक्षण के दौरान मरीजों और परिजनों से ली फीडबैक, चिकित्सा सेवाओं का लिया जायज़ा।

सेवाभाव से किया गया कार्य ही असली कमाई है – जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला ने किया अम्बामाता अस्पताल का निरीक्षण

सेवाभाव से किया गया कार्य ही असली कमाई है – जस्टिस झाला

राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य ने किया सेटेलाइट अस्पताल अम्बामाता का निरीक्षण

उदयपुर, 24 अक्टूबर 2025। 




राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला ने शुक्रवार को उदयपुर स्थित सेटेलाइट अस्पताल, अम्बामाता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न चिकित्सा सेवाओं और मरीज सुविधाओं का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जस्टिस झाला ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, जांच कक्ष और सैंपल कलेक्शन लेबोरेट्री की व्यवस्थाओं को बारीकी से समझा। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर अस्पताल की सेवाओं को लेकर उनका फीडबैक भी लिया।

अस्पताल प्रभारी डॉ. राहुल जैन ने जस्टिस झाला को लेबर रूम, जनाना वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष, ऑपरेशन थिएटर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

जस्टिस झाला ने नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा कि

“सेवा भाव से किया गया कार्य ही असली कमाई है। जब किसी मरीज या उसके परिजन की दुआ मिलती है, तो वही सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।”

इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर और नर्सिंग अधीक्षक ओम सिसोदिया भी उपस्थित रहे।