खंडेलवाल महिला मंडल इंदौर द्वारा अंताक्षरी के साथ मदर्स डे सेलिब्रेशन

महिला मंडल द्वारा शपथ विधि के बाद प्रथम गेट टुगेदर 'गाता रहे मेरा दिल सदाबहार सुपरहिट फिल्मी गीतों के अंताक्षरी की थीम पर सफलतापूर्वक संपन्न

खंडेलवाल महिला मंडल इंदौर द्वारा अंताक्षरी के साथ मदर्स डे सेलिब्रेशन
खंडेलवाल महिला मंडल इंदौर द्वारा अंताक्षरी के साथ मदर्स डे सेलिब्रेशन

      खंडेलवाल महिला मंडल इंदौर द्वारा अंताक्षरी के साथ मदर्स डे सेलिब्रेशन किया गया। खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा शपथ विधि के बाद प्रथम गेट टुगेदर 'गाता रहे मेरा दिल सदाबहार सुपरहिट फिल्मी गीतों के अंताक्षरी  की थीम पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका दिया द्वारा सर्व मंगल कामना एवं सकारात्मक विचारों के साथ किया गया। सचिव श्रीमती वर्षा मेठी द्वारा ध्वज बंदना प्रस्तुत की गई। गीत संगीत की थीम पर आकर्षण तंबोला खेला गया। अंताक्षरी की शुरुआत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका घीया एवं सचिव श्रीमती वर्षा मेठी द्वारा सदाबहार गीत* गाता रहे मेरा दिल* गाकर की गई।


सुर ,ताल ,राग , सरगम इन चारों ग्रुप्स में क्लब मेंबर्स ने पूरे उत्साह एवं आनंद के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंताक्षरी इंदौर के प्रसिद्ध सुनील जैन एंड ग्रुप द्वारा खिलाई गई। मदर्स डे स्पेशल केक कटिंग की गई और सभी महिलाओं को मातृ दिवस की बधाइयां दी गई। आज के समय में जल की कमी की जो भीषण समस्या है उसे ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।