श्री नेमीनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव 2025: गुड़ामालानी में चातुर्मास के अंतर्गत भव्य प्रवचन और भजन संध्या का आयोजन
बाड़मेर के गुड़ामालानी में श्री विक्षषण सुरंजन चातुर्मास समिति के तत्वावधान में वर्षावास 2025 और श्री नेमीनाथ भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित। गुरु मां सुरंजना श्रीजी म.सा. के सान्निध्य में प्रवचन और भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग।
श्री नेमीनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के पावन अवसर पर गुड़ामालानी जैन समाज द्वारा एक भव्य जैन धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाड़मेर जैन संघ गुड़ामालानी एवं विक्षषण सुरंजन चातुर्मास समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जो वर्षावास 2025 चातुर्मास कार्यक्रम का भी हिस्सा था।
इस अवसर पर परम पूज्य विचक्षणमणि गुरु मां श्री सुरंजना श्रीजी म.सा. की सुशिष्या गुरुवर्या सिद्धाजंनाश्रीजी म.सा. सहित आदि ठाणा 16 साध्वी मंडल ने प्रवचन दिए। उन्होंने जीवन में व्यवहार की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि धार्मिक आचरण, संयम और सकारात्मकता से ही मोक्ष मार्ग सुगम होता है। उनका संदेश यह था कि सकारात्मक व्यवहार ही कठिन परिस्थितियों में भी शांति और समाधान लाता है।
जैन भजन संध्या का आयोजन भी विशेष आकर्षण रहा, जिसमें नितिन एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत श्री नेमीनाथ भगवान जन्म कल्याणक भजन श्रद्धालुओं को भावविभोर कर गए। इस भक्ति कार्यक्रम में गुड़ामालानी के जैन समाज की महिलाओं और पुरुषों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम ने धार्मिकता के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी दर्शाया।
इस आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों में शंकरलाल संखलेचा, केवल चंद संखलेचा, बाबूलाल बोथरा, पारसमल मालू, लालचंद छाजेड़, मदनलाल मालू, बाबूलाल धारीवाल, भगवानदास छाजेड़, ओमप्रकाश बोथरा और विशाल मालू समेत बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अंत में, आयोजन समिति के प्रमुख केवल चंद संखलेचा और पवन कुमार मालू ने बताया कि ऐसे जैन धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में धर्म, संस्कार और आध्यात्मिक जागरूकता को बल मिलता है। उन्होंने आने वाले कार्यक्रमों में सभी श्रद्धालुओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की।