उदयपुर में मोहर्रम पर्व को लेकर कानून व्यवस्था पर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 1 जुलाई को अहम बैठक

मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए उदयपुर जिला प्रशासन सतर्क, 1 जुलाई को शाम 4:30 बजे जिला परिषद सभागार में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक, संबंधित अधिकारी व समुदाय प्रतिनिधि होंगे शामिल।

उदयपुर में मोहर्रम पर्व को लेकर कानून व्यवस्था पर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 1 जुलाई को अहम बैठक

उदयपुर,

जिले में आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस कड़ी में कानून-व्यवस्था की पूर्व समीक्षा और समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंगलवार, 1 जुलाई को शाम 4:30 बजे किया जाएगा।

यह बैठक जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार, उदयपुर में आयोजित होगी, जिसमें पुलिस प्रशासन, नगर निगम, चिकित्सा विभाग, विद्युत, जलापूर्ति, यातायात, नगर विकास एवं आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

इसके साथ ही, मोहर्रम आयोजन से जुड़े मुस्लिम समुदाय के प्रमुख संगठनों, ताजिया समितियों, मस्जिद ट्रस्टों एवं शांति समिति के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस, ताजिया, मार्ग व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर समुदाय की सहभागिता से मोहर्रम पर्व शांति, भाईचारे एवं पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हो। इस दौरान किसी प्रकार की अफवाह, भीड़-भाड़ या असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और आयोजनकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बैठक में समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव एवं आवश्यकताओं को साझा करें ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आए।