माजी के घाट पर सिकलीगर संस्थान का पौधारोपण अभियान: सांस्कृतिक जागरूकता और हरित पहल का संगम

उदयपुर में सिकलीगर संस्थान ने पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की पहल की, नई पीढ़ी को जोड़ा।

राजस्थान की ऐतिहासिक नगरी उदयपुर में आज एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जब सिकलीगर विरासत विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में माजी के घाट पर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह केवल हरियाली बढ़ाने की कवायद नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक चेतना और जिम्मेदार नागरिकता का प्रतीक बना।

कार्यक्रम की विशेषताएं:

कार्यक्रम की अगुवाई संस्थान के अध्यक्ष श्री दिलीप परिहार (सिकलीगर) ने की। इस अवसर पर देव परिहार, दिशानी सिकलीगर, वंशिका सिकलीगर सहित कई युवा स्वयंसेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने न केवल पौधे रोपे, बल्कि पर्यावरण-संरक्षण की शपथ भी ली।