पंच गौरव कार्यक्रम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर जोर : जिला कलक्टर नमित मेहता | उदयपुर

उदयपुर में पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर फोकस करने के निर्देश दिए। तैराकी, सीताफल, महुआ, मार्बल-ग्रेनाइट और पर्यटन विकास की प्रगति की समीक्षा।

पंच गौरव कार्यक्रम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर जोर : जिला कलक्टर नमित मेहता | उदयपुर

पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

पंच गौरव से स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर हो विशेष फोकस : जिला कलक्टर

उदयपुर, 2 जनवरी।
जिले में पंच गौरव कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इसके माध्यम से स्थानीय आर्थिक गतिविधियों को मजबूती देने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम जिला कलक्ट्रेट मिनी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर नमित मेहता ने की। उन्होंने पंच गौरव से जुड़े सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले के पंच गौरव घटकों — वनस्पति महुआ, उपज सीताफल, खेल तैराकी, उत्पाद मार्बल एवं ग्रेनाइट तथा पर्यटन स्थल फतहसागर व पिछोला — के प्रचार-प्रसार और कार्ययोजना की प्रगति की समीक्षा की गई।

2610 लाख के कार्य स्वीकृत, 636 लाख के कार्य पूर्ण

पंच गौरव कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सांख्यिकी पुनीत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत अब तक कुल 2610.44 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 636.97 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष कार्य प्रगतिरत हैं।

तैराकी को मिलेगा नया आयाम, ऑल वेदर तरणताल की योजना

बैठक में महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित तरणताल को ऑल वेदर बनाए जाने के प्रस्ताव की समीक्षा की गई। उदयपुर विकास प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस कार्य हेतु 650 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं तथा टेंडर प्रक्रिया प्रगतिरत है। जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तर पर तैराकी प्रतियोगिताओं के माध्यम से टैलेंट सर्च कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। 

सीताफल प्रोसेसिंग यूनिट की तैयारी

सीताफल आधारित प्रोसेसिंग यूनिट एवं इससे संबंधित औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को लेकर उप निदेशक उद्यानिकी एवं जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिल सके।

उदयपुर में होगा बड़ा मार्बल-ग्रेनाइट फेयर

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत मार्बल-ग्रेनाइट क्षेत्र में 11 वर्कशॉप आयोजित की जा चुकी हैं। इस पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि 15 फरवरी से पूर्व उदयपुर में बड़े स्तर पर मार्बल-ग्रेनाइट फेयर आयोजित किया जाए, जिसमें स्थानीय एसोसिएशन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

फतहसागर, गणगौर घाट और मेवाड़ दीर्घा का सौंदर्यीकरण

फतहसागर झील पर फ्लोटिंग जेट फाउंटेन एवं डायनेमिक लेमिनार का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष विद्युत सौंदर्यीकरण एवं फसाड इल्युमिनेशन कार्य प्रगतिरत हैं। गणगौर घाट के सौंदर्यीकरण हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी है। जिला कलक्टर ने मेवाड़ दीर्घा के सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विद्यालयों में जागरूकता प्रतियोगिताएं और गणतंत्र दिवस पर झांकी

बैठक में निर्णय लिया गया कि पंच गौरव कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विद्यालयों में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं सुझाव प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही गणतंत्र दिवस पर पंच गौरव आधारित झांकी सजाई जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पंच गौरव फिल्म, कॉफी टेबल बुकलेट और सोशल मीडिया कंटेंट के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।

वर्ष 2026-27 के लिए कार्ययोजना मांगी

जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए पंच गौरव की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर, उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना, संयुक्त निदेशक आईटी पूजा साहू, उपनिदेशक उद्यानिकी कैलाशचंद्र शर्मा, सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. दिनेश बंसल, सहायक वन संरक्षक सुरेखा चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।