उदयपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त का वितरण, 9.7 करोड़ किसानों को मिला लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत 9 करोड़ 70 लाख किसानों को 20,500 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण किया। उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम विद्याभवन ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
उदयपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को देशभर के 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20,500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से हस्तांतरित की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उदयपुर जिले में भी किया गया।
उदयपुर में यह कार्यक्रम विद्याभवन ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय रूप से आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाई-बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एडीएम दीपेंद्र सिंह, गिर्वा एसडीएम अवुला सांई कृष्ण, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है, और यह योजना किसानों के जीवन में आर्थिक स्थिरता एवं सम्मान बढ़ाने का माध्यम बन रही है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवाचार और डिजिटल तकनीक के समावेश की भी बात की।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों तक सरकारी योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना और उन्हें डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाना है।