अमाई कोटपूतली के प्रदीप गुर्जर का राजस्थान विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में चयन

कोटपूतली के अमाई निवासी प्रदीप गुर्जर का राजस्थान विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। महाराजा कॉलेज के कप्तान रहे प्रदीप अब राजकोट में यूनिवर्सिटी लेवल मैच खेलेंगे।

अमाई कोटपूतली के प्रदीप गुर्जर का राजस्थान विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम में चयन

अमाई कोटपूतली के प्रदीप गुर्जर का राजस्थान विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

कोटपूतली (राजस्थान)।
अमाई, कोटपूतली निवासी युवा क्रिकेट खिलाड़ी प्रदीप गुर्जर ने राजस्थान विश्वविद्यालय की पुरुष क्रिकेट टीम में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रदीप इस उपलब्धि के साथ अमाई व कोटपूतली क्षेत्र के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें इस स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है।

प्रदीप गुर्जर पिछले तीन वर्षों से राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध महाराजा कॉलेज की क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे थे। कप्तान के रूप में उन्होंने टीम को मजबूत दिशा दी और अपने अनुशासित खेल, नेतृत्व क्षमता व निरंतर प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में नियमित अभ्यास कर अपने खेल को निखारा। 

क्रिकेट के प्रति प्रदीप की लगन और मेहनत का परिणाम इसी वर्ष आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में भी देखने को मिला, जहां उन्होंने महाराजा कॉलेज की ओर से सर्वाधिक (बेस्ट) स्कोर बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उनके चयन का एक मजबूत आधार बना।

अब प्रदीप गुर्जर 27 जनवरी से 2 फरवरी तक राजकोट (गुजरात) में आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय स्तरीय क्रिकेट मुकाबलों में राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उनके चयन से क्षेत्र के युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का माहौल है। 

प्रदीप की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों के बावजूद यदि मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास किया जाए तो राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जा सकता है। उनके चयन पर क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।