राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन, स्वर्ण के बाद जीता रजत पदक

भोपाल में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान ड्रैगन बोट टीम ने जूनियर डी-10 500 मीटर मिक्स इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। स्वर्ण पदक से महज चंद मिलीसेकेंड से चूकी टीम।

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन, स्वर्ण के बाद जीता रजत पदक

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान का जलवा, स्वर्ण के बाद रजत पदक पर कब्जा

उदयपुर, 8 जनवरी।
भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान ड्रैगन बोट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन जूनियर वर्ग के डी-10, 500 मीटर मिक्स इवेंट में राजस्थान की मिश्रित टीम ने कड़े मुकाबले में रजत पदक जीतकर अपनी मजबूत दावेदारी साबित की।

राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ के अध्यक्ष भगवान स्वरूप वैष्णव एवं सचिव दिलीप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान टीम ने केरल, हरियाणा, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित कई नामी खेल अकादमियों की टीमों को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। टीम महज चंद मिलीसेकेंड के अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गई, लेकिन रजत पदक भी अपने आप में काबिले-तारीफ प्रदर्शन का प्रमाण है। 

संघ के चेयरमैन चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि राजस्थान टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण एवं रजत पदक जीतने पर एशियन कैनो फेडरेशन एवं भारतीय कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुस्वाहा और बलबीर कुस्वाहा ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में जिस दमखम का प्रदर्शन किया है, उसी के चलते सीनियर एवं जूनियर मिश्रित वर्गों में राजस्थान राज्य अग्रणी बना हुआ है।

प्रशांत कुस्वाहा ने आशा जताई कि भविष्य में राजस्थान कायाकिंग संघ इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, जिससे वे आगे बढ़कर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। 

राजस्थान ड्रैगन बोट चेयरमैन अजय अग्रवाल एवं चेयरपर्सन तुषार मेहता ने बताया कि रजत पदक विजेता टीम में कनिष्का कुमावत, सक्षम कुमावत, शगुन कुमावत, मनस्वी सुखवाल, अनंत सिंघवी, नाइसा पानेरी, कुलवर्धन सिंह शक्तावत, चार्वी कुमावत, मानस सुखवाल, पार्थ सिंह चुंडावत, जय गुर्जर, पार्थ कुमावत, देवेंद्र सिंह, तेजस्वी जोशी शामिल रहे। टीम के कोच पूर्व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता तनिष्क पटवा रहे।

संघ के पियूष कच्छवाहा ने बताया कि पिछले तीन महीनों से खिलाड़ियों द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से यह स्पष्ट था कि इस बार राजस्थान के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदकों की झड़ी लगाएंगे।

इस अवसर पर संघ के चेयरमैन आर.के. धाबाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह परिहार, उपाध्यक्ष प्रो. मदन सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान, शरद दशोरा सहित प्रवीण सुथार, जयदीप सिंह, महेंद्र सिंह, धन सिंह एवं तकनीकी प्रशिक्षक दीपक गुप्ता ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उदयपुर लौटने पर टीम के भव्य स्वागत की घोषणा की।