राजस्थान लेक्रोज टीम खिताब की रक्षा के लिए जम्मू रवाना, संभागीय आयुक्त ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान लेक्रोज टीम अपने खिताब की रक्षा के लिए जम्मू रवाना, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने टी-शर्ट का अनावरण कर दी शुभकामनाएं। राज्यपाल ने भी 10.2 लाख रुपये का अनुदान दिया।

राजस्थान लेक्रोज टीम खिताब की रक्षा के लिए जम्मू रवाना, संभागीय आयुक्त ने दी शुभकामनाएं

राजस्थान लेक्रोज टीम खिताब की रक्षा के लिए जम्मू रवाना, संभागीय आयुक्त ने दी शुभकामनाएं

उदयपुर, 3 दिसंबर 2025: राजस्थान लेक्रोज टीम अपने खिताब की रक्षा के लिए पूरी तैयारी के साथ जम्मू के लिए रवाना हो गई है। टीम की यात्रा से पूर्व उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने टीम की टी-शर्ट का अनावरण किया और खिलाड़ियों को सफलता की शुभकामनाएं दी।

राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि ओलंपिक खेल लैक्रोज की प्रथम फेडरेशन कप प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में विजेता रही राजस्थान टीम, कटरा, जम्मू में 5 से 7 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली द्वितीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता में अपने खिताब की रक्षा करेगी।

टीम ने महाराणा प्रताप खेल गांव, उदयपुर में आयोजित प्रशिक्षण और अनुकूलन शिविर में अपनी तकनीकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ किशन राव बागड़े ने उदयपुर संभागीय आयुक्त की अनुशंसा पर 10,20,000 रुपये का अनुदान प्रदान किया। राज्यपाल ने टीम के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के लिए बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

राजस्थान टीम में कुल 28 खिलाड़ी शामिल हैं। महिला टीम की कप्तान सुनीता मीणा, पुरुष टीम के कप्तान मोहनलाल गमेती हैं। टीम के प्रशिक्षक नीरज बत्रा हैं। टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उदयपुर प्रशासन और राजस्थान लेक्रोज संघ की संयुक्त पहल से टीम की तैयारी को विशेष समर्थन मिला है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और भी उच्च हुआ है।