अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र नायक का उदयपुर दौरा, अनुजा निगम ने हासिल किए 99% लक्ष्य
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक के उदयपुर दौरे के दौरान अनुजा निगम की योजनाओं की समीक्षा, 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति, ऋण अनुदान बढ़ोतरी और सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक का उदयपुर दौरा
अनुजा निगम ने लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य किए अर्जित, आगे बढ़ाए जाएंगे लक्ष्य: नायक
उदयपुर, 23 दिसंबर।
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता की तथा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। दोपहर पश्चात सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी।
अपने दौरे के दौरान आयोग अध्यक्ष नायक ने सांसद खेल महोत्सव में भाग लिया, सरकार के दो वर्ष के कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु संचालित प्रचार रथ का अवलोकन किया तथा अनुजा निगम की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला कलेक्टर से भेंट कर जिले में अनुसूचित जाति समाज की स्थिति, सुरक्षा एवं भविष्य की कार्य योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।

पिछड़ों के उत्थान को समर्पित सरकार
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पिछड़े एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के लगभग 1 करोड़ 10 लाख अनुसूचित जाति समाजजन के वित्तीय एवं विकासात्मक कार्यों की जिम्मेदारी आयोग को सौंपी गई है। इसी उद्देश्य से वे प्रत्येक जिले का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से समाज से जुड़ी समस्याओं पर संवाद कर रहे हैं।
अनुजा निगम ने हासिल किए लगभग 99 प्रतिशत लक्ष्य
नायक ने बताया कि राज्य में अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लगभग 99 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किए जा चुके हैं। आने वाले समय में इन लक्ष्यों को और बढ़ाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ऋण पर अनुदान राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है। साथ ही ब्याज एवं पेनल्टी में राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर लाभार्थियों को राहत प्रदान की जा रही है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जनवरी माह में नई दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में प्रदेश के अनुसूचित जाति समाज के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के समक्ष एक विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त फंड प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे।
दो वर्षों में 70 प्रतिशत संकल्प पूरे
आयोग अध्यक्ष नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में 70 प्रतिशत संकल्प पूरे कर आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य किया है। अनुसूचित जाति वर्ग के खिलाफ अपराधों में कमी आई है और भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में सरकार का कार्यकाल मील का पत्थर साबित हुआ है।

समीक्षा बैठक में जिले की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा
नायक ने अनुजा निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। निगम प्रबंधक सुश्री रजनी माधीवाल ने योजनाओं के लक्ष्य एवं उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत अर्जित करते हुए अनुसूचित जाति समाज के लोगों को राहत प्रदान की गई है।
इस अवसर पर पूर्व बैंक अधिकारी आर.के. नायक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



