प्राचीन श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर, गुलाब बाग में जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

Renovation begins at Udaipur's historic Rokadiya Hanuman Mandir in Gulab Bagh with pooja, Sundarkand, plantation, and community involvement.

प्राचीन श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर, गुलाब बाग में जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ

उदयपुर, 26 जुलाई 2025 — गुलाब बाग स्थित ऐतिहासिक श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर  में Gulab Bagh Morning Walk Club के सदस्यों की पहल पर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजन-अर्चन और सुंदरकांड पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया, साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ, जिसने पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में प्रेरक संदेश दिया।

मुख्य अतिथि

माननीय सांसद श्री मन्ना लाल रावत ने मंदिर के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस पहल की सराहना की और जनभागीदारी की अपील की। उन्होंने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर कार्य का शुभारंभ किया।

विशिष्ट अतिथि व सहभागीगण

श्री राकेश जी गुप्ता, श्री देवेंद्र जी सुथार, श्री लाल जी वैष्णव, श्री रमेश जी सोनार्थी, श्री मनीष जी बाफना, श्री मनीष जी शर्मा, श्री भंवर जी सालवी, श्री घनश्याम सिंह तंवर, श्रीमती गिरिजा तंवर, श्री पुष्कर सालवी, श्री फतेहलाल लोहार, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री दीपक सोनी, श्री कैलाश पालीवाल सहित अनेक श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संस्कृति और सेवा का संगम

मंदिर का यह जीर्णोद्धार कार्य न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को हमारी धार्मिक धरोहर और संस्कृतिक विरासत से भी जोड़ेगा।


पूरी खबर जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/reel/DMpFM25MtOA/?igsh=ZGk2MmEzanRvcnpz
https://www.facebook.com/share/v/16pu5fqrLi/