अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर उदयपुर में 14 से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय सहकार मेला, 40 से अधिक स्टॉल्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र
उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में 14 से 16 नवंबर तक गांधी ग्राउंड में संभाग स्तरीय सहकार मेला आयोजित होगा। सहकारिता मंत्री गौतम दक करेंगे शुभारंभ। मेले में 40 से अधिक सहकारी समितियों के स्टॉल्स, स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, वनधन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी मुख्य आकर्षण।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर 14 से 16 नवंबर तक गांधी ग्राउंड में होगा सहकार मेला — 40 से अधिक स्टॉल्स में दिखेगा ग्रामीण स्वावलंबन का उत्सव
उपशीर्षक:
सहकारिता मंत्री गौतम दक करेंगे शुभारंभ, तीन दिनों तक चलेगा उत्सव — स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रहेगा आकर्षण
उदयपुर, 11 नवंबर।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में 14 से 16 नवंबर तक तीन दिवसीय संभाग स्तरीय सहकार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को प्रतापनगर स्थित सहकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सहकारी समितियों की अतिरिक्त रजिस्ट्रार सुश्री गुंजन चौबे ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मेले में उदयपुर संभाग के सात जिलों की विभिन्न सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा 40 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स पर सहकारी समितियों के सदस्यों और राजीविका समूह की सखियों द्वारा निर्मित उत्पाद प्रदर्शित और विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों, कृषक उत्पादक समूहों और महिला स्व-सहायता समूहों को एक साझा मंच प्रदान कर ग्रामीण स्तर पर आर्थिक स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
???? विशेष उत्पादों की होगी प्रदर्शनी
मेले में इस बार स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिलेगी। इनमें श्री अन्न (मोटा अनाज), देशी मसाले, ड्राई फ्रूट्स, गजक, हर्बल उत्पाद, जनजातीय वनधन उत्पाद, मोलेला पॉटरी, जूट और बांस से बने सामान, अकोला की प्रसिद्ध बेडशीट्स और कंबल, हस्तनिर्मित स्टोन आर्ट और हस्तशिल्प वस्त्र शामिल होंगे। ये सभी उत्पाद ग्रामीण कारीगरों के कौशल और परंपरा की जीवंत झलक प्रस्तुत करेंगे।
????♂️ युवाओं के लिए अवसर: कोऑपरेटिव बाइक राइड योजना पर जानकारी
अतिरिक्त रजिस्ट्रार चौबे ने बताया कि मेले में कोऑपरेटिव बाइक राइड योजना को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे युवाओं से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को सहकारिता के माध्यम से रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।
???? सांस्कृतिक कार्यक्रम बनेंगे आकर्षण का केंद्र
मेले का शुभारंभ 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उद्घाटन दिवस पर शाम 7 बजे राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक पेश करते हुए तेरह ताली, घूमर, कालबेलिया, भवई, चरी नृत्य और लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी।
15 नवंबर को सहकारिता विभाग के अधिकारियों की प्रस्तुतियां और सुगम संगीत संध्या आयोजित होगी, जबकि
16 नवंबर को समापन समारोह और पुरस्कार वितरण होगा। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेले के दौरान उत्पाद खरीदने वाले आगंतुकों को आकर्षक गिफ्ट हेम्पर्स दिए जाएंगे।
???? ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने की पहल
प्रेस वार्ता में उपभोक्ता भंडार महाप्रबंधक प्रमोद कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह मेला ग्रामीण उत्पादकों, महिला समूहों और सहकारी समितियों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ने का अवसर देगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
???? आयोजन स्थल: गांधी ग्राउंड, उदयपुर
???? आयोजन तिथि: 14 से 16 नवंबर 2025
???? मुख्य अतिथि: श्री गौतम दक, सहकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार
???? मुख्य आकर्षण: लोकनृत्य, स्थानीय उत्पाद, वनधन हाट, लकी ड्रॉ



