सांसद खेल महोत्सव: धार की बालिकाओं ने महिला क्रिकेट फाइनल जीतकर रचा इतिहास
उदयपुर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत धार की बालिकाओं से सुसज्जित भुवाणा मंडल ने ऋषभदेव को 39 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सांसद खेल महोत्सव में महिला क्रिकेटरों का दमखम, धार की बालिकाओं ने फाइनल में मारी बाज़ी
उदयपुर, 24 दिसंबर।
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। मैदान पर महिलाओं का जोश, आत्मविश्वास और आक्रामक खेल देखने लायक रहा, जहां चौके-छक्कों की बरसात के बीच ग्राम पंचायत धार की बालिकाओं से सुसज्जित भुवाणा मंडल ने फाइनल मुकाबले में ऋषभदेव को एकतरफा अंदाज़ में 39 रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
भुवाणा मंडल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में फलासिया, क्वार्टर फाइनल में नयागांव और सेमीफाइनल में खेरवाड़ा को उत्कृष्ट खेल कौशल के दम पर पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में भी भुवाणा मंडल की खिलाड़ियों ने संतुलित बल्लेबाज़ी और सधी हुई गेंदबाज़ी का शानदार नमूना पेश किया।
प्रशिक्षक नीरज बत्रा के मार्गदर्शन में टीम की कप्तान भगवती गमेती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। भुवाणा मंडल की टीम ने निर्धारित चार ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 61 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभदेव की टीम भुवाणा मंडल की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 23 रन ही बना पाई।
भुवाणा मंडल की ओर से यशोदा गमेती, डाली गमेती, तनिष्का, लता, शांता, डिंपल, नीमा और चंदा गमेती का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं।
टीम की जीत पर मंडल अध्यक्ष महेश जोशी, मंडल के पदाधिकारीगण, ग्राम पंचायत धार की सरपंच भगवती देवी गमेती, पूर्व सरपंच शांतिलाल गमेती, वक्ता राम गमेती सहित ग्रामीणजनों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत, मनोज जोशी, पंकज बोराणा, चंद्रशेखर जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
महिला खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल खेल महोत्सव को यादगार बनाया, बल्कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं के उभरते भविष्य की भी मजबूत तस्वीर पेश की।



