ताज फतेह प्रकाश पैलेस उदयपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित | डीएसपी अशोक आंजना ने दी ट्रैफिक सुरक्षा टिप्स

उदयपुर के ताज फतेह प्रकाश पैलेस होटल में सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। डीएसपी ट्रैफिक अशोक आंजना और आधार फाउंडेशन प्रतिनिधियों ने होटल स्टाफ को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात अनुशासन की जानकारी दी।

ताज फतेह प्रकाश पैलेस उदयपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित | डीएसपी अशोक आंजना ने दी ट्रैफिक सुरक्षा टिप्स

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हुए होटल कर्मी — ताज फतेह प्रकाश पैलेस में हुआ विशेष सत्र

उदयपुर, 6 नवम्बर। शहर में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ताज फतेह प्रकाश पैलेस होटल में सोमवार को एक विशेष “सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र” का आयोजन किया गया। इस सत्र में होटल के कर्मचारियों को सुरक्षित ड्राइविंग, यातायात नियमों की जानकारी और व्यवहारिक अनुशासन के महत्व पर प्रशिक्षण दिया गया।  

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) श्री अशोक आंजना ने सड़क सुरक्षा को जीवन रक्षा से जोड़ते हुए कहा कि “यातायात नियमों का पालन केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।” उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और मोबाइल उपयोग से जुड़े खतरों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर ताज फतेह प्रकाश पैलेस के सिक्योरिटी मैनेजर श्री मुकेश कुमार व्यास और आधार फाउंडेशन से श्री नारायण जी ने भी सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने यातायात संकेतों की पहचान, लेन ड्राइविंग अनुशासन, प्राथमिक चिकित्सा और आपात स्थिति में किए जाने वाले उपायों पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम में होटल के ऑपरेशन डायरेक्टर श्री संतोष बुर्ला, मुख्य अभियंता प्रताप सिंह राव, एक्जीक्यूटिव हाउसकीपर पुष्कर मेनारिया, फूड एवं सर्विस मैनेजर यशवंत सिंह, फाइनेंस कंट्रोलर अखिल नाहर सहित बड़ी संख्या में होटल स्टाफ एवं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

सत्र के अंत में विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग के व्यावहारिक प्रदर्शन (Practical Demonstration) भी किए गए, जिनसे प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में सुरक्षित ड्राइविंग के व्यवहारिक पहलुओं की समझ मिली।

इस पहल से न केवल होटल कर्मियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि यह संदेश भी गया कि सुरक्षा अनुशासन हर पेशे का अनिवार्य हिस्सा है।