उदयपुर में “सरदार @150 यूनिटी मार्च” का आयोजन | सरदार पटेल जयंती पर गूंजा एकता का संदेश
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उदयपुर में “सरदार @150 यूनिटी मार्च” का आयोजन हुआ। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने युवाओं को एकता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संदेश दिया।
उदयपुर में निकला “सरदार @150 यूनिटी मार्च” — एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश गूंजा शहरभर
उदयपुर, 12 नवम्बर 2025।
देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को उदयपुर शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया। जिला प्रशासन एवं माय भारत उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “सरदार @150 यूनिटी मार्च” ने पूरे शहर में राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश फैलाया।

मार्च की शुरुआत नगर निगम प्रांगण से औपचारिक समारोह के साथ हुई, जहां उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा —
“सरदार पटेल ने हमें एकता का भाव दिया और एक सूत्र में पिरोया। आज के युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है, और ऐसे आयोजन उन्हें प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।”
इस अवसर पर समाजसेवी गजपाल सिंह ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की शपथ दिलाई। समारोह में कथक आश्रम टीम द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मार्च में उमड़ा जनसैलाब

“सरदार @150 यूनिटी मार्च” को एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, समाजसेवी प्रमोद सामर, नगर निगम की पूर्व महापौर रजनी डांगी और पूर्व उप महापौर पारस सिंघवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मार्च का मार्ग टाउन हॉल से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत चौक, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक, देहली गेट होते हुए पुनः टाउन हॉल पर संपन्न हुआ।
रास्तेभर युवा, विद्यार्थी, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स, स्काउट-गाइड सदस्य, तथा 15 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से गूंज उठे।

देशभक्ति और एकता का संदेश
मार्च के विभिन्न हॉल्ट पॉइंट्स पर स्थानीय कलाकारों व विद्यार्थियों ने लघु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से एकता, देशप्रेम और स्वावलंबन का संदेश दिया।
आयोजन में लगभग 600 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने माहौल को और प्रेरणादायक बना दिया।
एक सूत्र में बंधा उदयपुर
कार्यक्रम का उद्देश्य “एक भारत - आत्मनिर्भर भारत” की भावना को जन-जन तक पहुँचाना रहा। पूरे आयोजन के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर एकता, अनुशासन और देशभक्ति की झलक देखने को मिली।
उदयपुरवासियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।



