स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम: विद्यार्थियों को मिला इंटरनेट व सोशल मीडिया सुरक्षा का प्रशिक्षण | उदयपुर
उदयपुर जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई।
स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को मिला डिजिटल सुरक्षा का पाठ
इंटरनेट व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर जिले भर के विद्यालयों में हुए सत्र
उदयपुर, 28 जनवरी।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले के राजकीय विद्यालयों में संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग की जानकारी दी गई।
डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या ने बताया कि आर.एस.सी.ई.आर.टी. उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र में आने वाले समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह निर्धारित थीम पर विद्यालयों में विशेष एक्टिविटी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट सब को-ऑर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा ने बताया कि आयोजित सत्रों में बच्चों को जनसंचार माध्यमों की भूमिका, इंटरनेट को सूचनाओं के भंडार के रूप में समझना, वास्तविक और आभासी जीवन में अंतर, ऑनलाइन व्यवहार और सोशल मीडिया के संभावित खतरों से अवगत कराया गया। साथ ही सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के व्यावहारिक उपाय भी साझा किए गए।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में हेल्थ एम्बेसडर्स और प्रशिक्षकों द्वारा सत्र लिए गए। मदार में डॉ. बिन्नु शेखावत, जसवंतगढ़ सायरा में शहनाज कागजी, बड़गांव में प्रभा शर्मा, खरपीणा में वर्षा पाठक एवं नीता धाबाई, तथा फलीचड़ा मावली में नेहा पारीक ने विद्यार्थियों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
प्रिंसिपल शीला काहाल्या ने बताया कि जिले के एमजीजीएस लसाड़िया, रोहिखेड़ा, खरसान, उण्डी तलाई, भैंकड़ा रामज, पीपली ‘अ’, नाई, अमरपुरा खालसा, सत्तावल, पिंडोलियां, मोड़ी, मादा, मझावद, छापरा (नांदवेल), मॉलकलां, वली, उदाखेड़ा, सालेराकलां, कानूवाड़ा भटेवर, गुपड़ा, गुंपड़ी खालातोड़, सुड़े तलाई, नवानियां, चांसदा भामटी सहित अनेक विद्यालयों में लघु नाटिकाओं, वार्ताओं, स्मार्ट बोर्ड एवं टीवी के माध्यम से जानकारी दी गई।
इसके साथ ही शक्ति दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड (IFA) टैबलेट्स का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर डॉ. मृदुला तिवारी ने खेरवाड़ा ब्लॉक के कारछाकलां विद्यालय में गतिविधियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं डाइट फैकल्टी वरिष्ठ व्याख्याता बीना कुंवर राजपूत एवं गिरीश चौबीसा ने सायरा ब्लॉक के विद्यालयों में कार्यक्रम की प्रगति का निरीक्षण किया।
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में डिजिटल साक्षरता के साथ-साथ सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार को लेकर जागरूकता बढ़ाने का सफल प्रयास किया गया।




