उदयपुर पुलिस ने 10 महीने से फरार शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 15 से ज्यादा चोरियों का किया खुलासा
उदयपुर पुलिस ने 10 माह से फरार चल रहे शातिर चोर कालू उर्फ काला लण्डी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उदयपुर, पाली और सिरोही जिलों में 15 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

उदयपुर, 25 जुलाई 2025:
उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 10 महीनों से फरार चल रहा था और जिसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी था। पकड़े गए आरोपी ने उदयपुर, पाली और सिरोही जिलों में 15 से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान कालू उर्फ काला लण्डी, पुत्र भैरू कालबेलिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी इन्द्रा कॉलोनी, थाना गोवर्धनविलास, जिला उदयपुर के रूप में हुई है।
यह गिरफ्तारी जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा (RPS) तथा वृत्ताधिकारी श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।
प्रकरण संख्या 362/2024, धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत आरोपी को एक वर्कशॉप चोरी के मामले में गिरफ़्तार किया गया। यह मामला 11 सितंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जब प्रार्थी मोहनलाल लौहार ने गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में स्थित अपने गैराज से की गई बड़ी चोरी की रिपोर्ट पुलिस को दी थी।
आरोपी द्वारा चुराए गए सामान में शामिल थे:
-
12 गाड़ियों की बैटरियां
-
15 गाड़ियों के अलॉय व्हील
-
डेंटिंग टूल्स
-
DVR, राउटर
-
म्यूजिक सिस्टम
-
पुराने वाहन पार्ट्स
चोरी गए सामान की कुल अनुमानित कीमत ₹3 लाख बताई गई थी।
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के 25 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान हुई।
इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में तीन अन्य आरोपियों:
-
भंवर उर्फ भोमिया
-
अंकित उर्फ कालू
-
रोशन कालबेलिया
को भी गिरफ़्तार कर लिया था। पूछताछ में इन सभी ने उक्त चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
कालू उर्फ काला लण्डी घटना के बाद फरार हो गया था और गुजरात व सिरोही क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। उसे अब पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने उदयपुर के सविना, भूपालपुरा, प्रतापनगर, अम्बामाता, हिरणमगरी, सहित पाली व सिरोही जिलों में कई चोरियों को अंजाम दिया है।
अनुसंधान अभी जारी है।
पूरी खबर जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.instagram.com/reel/DMhydplCBq9/?igsh=MWUyOTNwYXdrMjE1ZA==
https://www.facebook.com/share/v/19eu9HXkAM/