उदयपुर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स का नया भवन लोकार्पित, ओम बिरला बोले– आर्थिक विकास की नई उड़ान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उदयपुर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि नया भवन उदयपुर के उद्योग, व्यापार और निवेश की संभावनाओं को नई दिशा देगा और युवाओं के लिए नवाचार तथा उद्यमिता का केंद्र बनेगा।

उदयपुर में चैम्बर ऑफ कॉमर्स का नया भवन लोकार्पित, ओम बिरला बोले– आर्थिक विकास की नई उड़ान

उदयपुर की आर्थिक उड़ान को नई दिशा देगा चैम्बर का नया भवन: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

उदयपुर, 24 नवंबर। उदयपुर की आर्थिक प्रगति को मजबूत आधार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। नए भवन के शुभारंभ के साथ उदयपुर व्यापार, उद्योग और निवेश के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलता नजर आ रहा है।

लोकार्पण समारोह में संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि चैम्बर का यह भवन केवल एक संरचना भर नहीं, बल्कि उद्योग जगत की आकांक्षाओं, उद्देश्य और सपनों का साकार रूप है। उन्होंने इसे उदयपुर की आर्थिक यात्रा का नया मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह केंद्र आने वाले समय में उद्योग, व्यापार, नवाचार, सहयोग और युवा उद्यमिता का प्रमुख आधार बनेगा। 

पर्यटन ही नहीं, व्यापार और निवेश में भी अपार संभावनाएं

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उदयपुर केवल पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य का शहर नहीं, बल्कि व्यापार, उद्योग और निवेश के क्षेत्र में विशाल अवसरों से भरा हुआ है। मेवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और वैश्विक आकर्षण उदयपुर को निवेशकों के लिए प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित कर रहे हैं।

युवा शक्ति भारत की नई पहचान 

 

बिरला ने कहा कि आज भारत वैश्विक मंच पर कौशल, उद्योग, स्टार्टअप और निवेश का नया केंद्र बनकर उभर रहा है। दुनिया की सबसे युवा आबादी भारत के विकास की प्रेरक शक्ति बन रही है, और ऐसे में यह नया भवन युवाओं को नए विचार, नवाचार, और तकनीक के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

उन्होंने कहा—

“आज समय डेटा, तकनीक और नवाचार का है। जो शहर और संस्थान इन संभावनाओं पर काम करेंगे, वे तेजी से प्रगति करेंगे।”

सरकार और व्यापार समुदाय के बीच मजबूत संवाद की जरूरत

बिरला ने उद्योग और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे नीति निर्माण और सुधारों के लिए समय-समय पर सरकार को सुझाव देते रहें, ताकि ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित राजस्थान’ का लक्ष्य मिलकर प्राप्त किया जा सके।

भवन निर्माण में सहयोग देने वालों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित भी किया गया

कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा और पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं चैम्बर के सदस्य उपस्थित रहे।