उदयपुर जिला कलेक्टर की बैठक: सफाई, यातायात और अतिक्रमण हटाने पर सख्त निर्देश
उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नगर निगम अधिकारियों की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, यातायात सुधार और सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को तेज करने के निर्देश दिए। पर्यटन और शादी के सीजन को देखते हुए स्वच्छ सर्वे के लिए कार्ययोजना बनाने के भी आदेश दिए।
जिला कलेक्टर ने ली अहम बैठक, शहर में सफाई और यातायात व्यवस्था सुधारने पर जोर
उदयपुर, 19 नवम्बर। जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता ने बुधवार को अपने निवास पर नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें पर्यटन सीजन और बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए शहर में सफाई, अतिक्रमण नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर नमित मेहता ने नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना से निगम द्वारा चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को व्यवस्थित तरीके से हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने साफ किया कि प्रशासन का लक्ष्य किसी को नुकसान पहुँचाना नहीं है, इसलिए कार्रवाई से कम से कम 72 घंटे पूर्व डोर-टू-डोर सूचना, मुनादी एवं माइक प्रचार के माध्यम से संबंधित लोगों को अवगत कराया जाए, ताकि व्यापारी और परिवार स्वयं सामग्री हटा सकें।

कलेक्टर ने हाथीपोल सब्जी मंडी की शिफ्टिंग को सही ढंग से सुनिश्चित करने और इसके बाद चिन्हित अन्य स्थानों पर भी चरणबद्ध तरीके से मंडी हस्तांतरण के लिए निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त ने शहर में दो–तीन स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाने की जानकारी भी दी।
बैठक में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर मेहता ने कहा कि पर्यटन और शादी के सीजन में बड़ी संख्या में लोग उदयपुर आते हैं, इसलिए शहर की छवि स्वच्छ और सकारात्मक बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई, क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत और अनुपयोगी शौचालयों को हटाने की कार्रवाई तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आगामी दिनों में प्रस्तावित ‘स्वच्छ सर्वे’ की तैयारियों को भी गंभीरता से लेते हुए विस्तृत कार्ययोजना बनाने और उसकी क्रियान्विति दिसंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में निरीक्षक मांगीलाल डांगी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



