उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक — ‘मीडियेशन फॉर द नेशन’ अभियान 15 नवम्बर तक बढ़ा

उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने न्यायिक अधिकारियों की बैठक लेकर “मीडियेशन फॉर द नेशन” अभियान को 15 नवम्बर तक बढ़ाने के निर्देश दिए। अभियान के तहत अब तक 1092 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।

उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक — ‘मीडियेशन फॉर द नेशन’ अभियान 15 नवम्बर तक बढ़ा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक: ‘मीडियेशन फॉर द नेशन’ अभियान 15 नवम्बर तक बढ़ाया गया

उदयपुर, 17 अक्टूबर 2025। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यालय एवं तालुका स्तर के सभी न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का मध्यस्थता (Mediation) के माध्यम से निस्तारण सुनिश्चित करना रहा।

अध्यक्ष गुप्ता ने निर्देश दिए कि “मीडियेशन फॉर द नेशन” अभियान के तहत अधिकाधिक मामलों को मध्यस्थता हेतु रेफर किया जाए, ताकि पक्षकारों को शीघ्र न्याय प्राप्त हो सके और न्यायालयों पर लंबित मामलों का बोझ कम हो। 




बैठक में एडीजे एवं जज इंचार्ज मीडियेशन महेंद्र कुमार दवे ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को इस अभियान की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “मीडियेशन फॉर द नेशन” अभियान को 15 नवम्बर तक आगे बढ़ाया गया है, ताकि और अधिक लंबित प्रकरणों का सौहार्दपूर्ण समाधान किया जा सके।

एडीजे एवं सचिव कुलदीप शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि इस अभियान का पहला चरण 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक संचालित हुआ था, जिसके तहत उदयपुर एवं सलूम्बर जिले के न्यायालयों में कुल 1092 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामे के माध्यम से किया गया। यह उपलब्धि प्रशिक्षित मध्यस्थों, पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के सक्रिय सहयोग से संभव हुई।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) नई दिल्ली के निर्देशानुसार इस अभियान को अब 15 नवम्बर तक जारी रखा जाएगा।

सचिव कुलदीप शर्मा ने आमजन से भी अपील की कि —

“यदि किसी भी पक्षकार का ऐसा प्रकरण न्यायालय में लंबित है जो आपसी सहमति या राजीनामे से निपटाया जा सकता है, तो वे संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन करें। मीडियेशन के माध्यम से ऐसे प्रकरणों का स्थायी समाधान प्राप्त किया जा सकता है।”

बैठक में जिले के विभिन्न न्यायिक अधिकारी, मीडिएटर्स एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।