अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, मेसेनरी स्टोन से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त | उदयपुर

उदयपुर जिले में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान तेज, मेसेनरी स्टोन से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी।

अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, मेसेनरी स्टोन से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त | उदयपुर

अवैध खनन के विरुद्ध सख्त अभियान, मेसेनरी स्टोन से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

उदयपुर, 5 जनवरी।
अरावली विस्तार क्षेत्र वाले जिलों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर जिले में खनन विभाग और पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को पुलिस थाना ओगणा क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर परिवहन किए जा रहे पत्थरों से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि वाहन को मौके पर डिटेन कर इसकी सूचना खान विभाग को दी गई, जिसके बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

इसी क्रम में संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा डबोक क्षेत्र में अवैध निर्गमन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध मेसेनरी स्टोन के साथ जब्त किया गया। जब्त वाहन को पुलिस थाना डबोक की सुपुर्दगी में दिया गया है। 

खनन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।