उदयपुर: अवैध पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ शातिर अपराधी मोहम्मद ताहिर गिरफ्तार, हत्या की साजिश नाकाम

उदयपुर थाना सविना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत मोहम्मद ताहिर को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने विरोधी की हत्या के लिए हथियार खरीदे थे। पुलिस ने समय रहते वारदात को रोका, गहन जांच जारी है।

उदयपुर: अवैध पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ शातिर अपराधी मोहम्मद ताहिर गिरफ्तार, हत्या की साजिश नाकाम

उदयपुर। थाना सविना पुलिस ने दिनांक 2 जुलाई 2025 को एक विशेष अभियान के तहत शातिर अपराधी मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद को उसके कब्जे से अवैध देसी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को हत्या की योजना बनाते हुए रंगे हाथों धर दबोचा, जिससे एक बड़ी वारदात को समय रहते टाला जा सका।

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश आझा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व श्री छगन पुरोहित के नेतृत्व में थाना सविना प्रभारी श्री अजय सिंह राव एवं उनकी टीम ने यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की।

अवैध हथियारों के साथ आरोपी की गिरफ्तारी

मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद, जो मूल रूप से विजयनगर थाना, साबरकांठा जिला, गुजरात का निवासी है, वर्तमान में दिवानशाह कॉलोनी, पटेल सर्कल, उदयपुर में रहता है। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध पिस्टल और कारतूस लेकर अपने विरोधी की हत्या करने की योजना बना रहा है और क्षेत्र में घूम रहा है।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्परता से कार्रवाई की और न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके कब्जे से बिना लाइसेंस का देसी पिस्टल, मैगजीन समेत दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किए। जांच में पता चला कि आरोपी ने यह हथियार अपने परिचित से खरीदे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस ने बताया कि मोहम्मद ताहिर का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ पहले से हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इस बार भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 एवं 3/25(6), साथ ही अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। अभियुक्त को 3 दिन की पुलिस हिरासत (पीसी रिमांड) मिली है।

पुलिस की सतर्कता ने बड़ी वारदात टाली

थाना सविना पुलिस के अनुसार, यदि समय रहते मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह अपने अवैध हथियारों से संगठित गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देता। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि हथियारों की खरीद-फरोख्त कहां से हुई और इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस की अपील

पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, जिससे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और कानून व्यवस्था कायम रहे।

यह कार्रवाई उदयपुर पुलिस की सतर्कता और अपराध नियंत्रण की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है ताकि शहर सुरक्षित और अपराधमुक्त रह सके।