उदयपुर में प्रशासनिक और विकास कार्यों की रफ्तार तेज — श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाया गया, शिविर निरीक्षण और मोबाइल टावर भूमि पर विधायक की पहल

उदयपुर के सवाना गांव में श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, ढेडमारिया पंचायत में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शिविर का निरीक्षण किया, वहीं विधायक फूलसिंह मीणा ने मोबाइल टावर के भूमि आवंटन प्रस्ताव को लेकर दस्तावेज सौंपे।

उदयपुर में प्रशासनिक और विकास कार्यों की रफ्तार तेज — श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाया गया, शिविर निरीक्षण और मोबाइल टावर भूमि पर विधायक की पहल
उदयपुर में प्रशासनिक और विकास कार्यों की रफ्तार तेज — श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाया गया, शिविर निरीक्षण और मोबाइल टावर भूमि पर विधायक की पहल
उदयपुर में प्रशासनिक और विकास कार्यों की रफ्तार तेज — श्मशान भूमि अतिक्रमण हटाया गया, शिविर निरीक्षण और मोबाइल टावर भूमि पर विधायक की पहल

उदयपुर। जिले के ग्रामीण विकास और प्रशासनिक कार्यों को लेकर शुक्रवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर महत्वपूर्ण गतिविधियां देखने को मिलीं। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त भागीदारी ने जनहित में तीव्र कार्रवाई और विकास कार्यों को गति प्रदान की।

श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाया गया – सवाना गांव में प्रशासन की सख्ती

राजस्व ग्राम सवाना में वर्षों से अतिक्रमण की शिकार श्मशान भूमि को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। ग्रामवासियों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व और पंचायत विभाग की टीम ने भूमि से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान ग्राम स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में सीमांकन कर क्षेत्र को मुक्त किया गया। प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ग्राम पंचायत ढेडमारिया में शिविर निरीक्षण – मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जाना लाभार्थियों का हाल

ग्राम पंचायत ढेडमारिया में आयोजित जनकल्याण शिविर का निरीक्षण करते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा। मंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजाति क्षेत्र में चल रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए प्रचार-प्रसार और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।

मोबाइल टावर के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव सौंपा – विधायक फूलसिंह मीणा की अगुवाई में हुई पहल

विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने उदयपुर जिले के एक क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने हेतु भूमि आवंटन के लिए प्रशासन को प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव के साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न किए गए। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। विधायक मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या से छात्र, व्यापारी, और आम नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। इस पहल से संचार व्यवस्था मजबूत होगी और डिजिटल इंडिया मिशन को बल मिलेगा।