अक्षय लोकजन पत्रिका के दशाब्दी समारोह में उमरावसिंह ओस्तवाल को शिक्षा-विभूषण सम्मान

अक्षय लोकजन पत्रिका के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 19 जनवरी 2026 को उदयपुर में आयोजित दशाब्दी समारोह में उमरावसिंह ओस्तवाल को महाराष्ट्र व राजस्थान में शिक्षा विकास हेतु शिक्षा-विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

अक्षय लोकजन पत्रिका के दशाब्दी समारोह में उमरावसिंह ओस्तवाल को शिक्षा-विभूषण सम्मान

अक्षय लोकजन पत्रिका के दशाब्दी समारोह में उमरावसिंह ओस्तवाल को मिलेगा शिक्षा-विभूषण सम्मान

उदयपुर।
अक्षय लोकजन पत्रिका अपने प्रकाशन के गौरवपूर्ण दस वर्ष पूर्ण करने जा रही है। इस अवसर पर पत्रिका द्वारा 19 जनवरी 2026 को जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के सभागार में एक भव्य दशाब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो. मिश्रीलाल मांडोत ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दस वर्षों के दौरान अक्षय लोकजन पत्रिका ने समाज के विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के साथ-साथ शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दशाब्दी समारोह इसी वैचारिक यात्रा का उत्सव होगा।

इस अवसर पर यू.एस. ओस्तवाल एजुकेशन सोसायटी, मंगलवाड़ (मुंबई) के चेयरमैन उमरावसिंह ओस्तवाल को महाराष्ट्र एवं राजस्थान में शिक्षा के विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “शिक्षा-विभूषण सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी दीर्घकालिक सेवाओं ने अनेक विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा प्रदान की है।

इसके साथ ही श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान, नोखा (बीकानेर) के अध्यक्ष ईश्वरचंद बैद को शिक्षा, चिकित्सा तथा विविध समाजोपयोगी सेवा कार्यों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “समाज गौरव रत्न” सम्मान प्रदान किया जाएगा।

दशाब्दी समारोह में शिक्षा जगत, साहित्यकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तित्वों के सम्मान के साथ-साथ विचारों के आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा।