राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में ‘वंदे मातरम् @150’ कार्यक्रम आयोजित | देशभक्ति के स्वर से गूंज उठा परिसर
राजकीय महाविद्यालय बड़गांव, उदयपुर में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ‘वंदे मातरम् @150’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों और स्टाफ ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गाकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।
राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में ‘वंदे मातरम् @150’ कार्यक्रम आयोजित — देशभक्ति के स्वर से गूंज उठा परिसर
उदयपुर, 7 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘वंदे मातरम् @150’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक चेतना को प्रबल बनाना था।
सुबह 10:30 बजे महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गान किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन के दौरान कॉलेज परिसर राष्ट्रप्रेम के स्वर से गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह के चेहरों पर गर्व, उत्साह और मातृभूमि के प्रति समर्पण झलक रहा था।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजना गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसकी रचना यात्रा, और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा —
“वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह वह भावना है जिसने भारत को एक माँ के रूप में स्थापित किया। यह गीत हमारी राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक है, जिसने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक सूत्र में बांधा।”
प्राचार्य ने बताया कि यह गीत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा उनके उपन्यास आनन्दमठ से लिया गया है, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों और विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति और एकता का संदेश प्रसारित हुआ।



