वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली और डिजिटल मीडिया को अधिकार दिलाने के लिए एनयूजेआई जल्द शुरू करेगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन: राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी का उदयपुर में बड़ा बयान
एनयूजेआई अध्यक्ष रास बिहारी ने उदयपुर में कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को समान अधिकार मिलें, इसके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। उन्होंने वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में डिजिटल मीडिया को शामिल करने और पत्रकारों को पेंशन-सुरक्षा देने की मांग दोहराई।

उदयपुर, 29 जून 2025।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) ने देशभर के पत्रकारों को एकजुट करते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की पुनः बहाली और उसका दायरा बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। यह ऐलान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने उदयपुर में आयोजित बैठक में किया।
रास बिहारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब समय आ गया है जब डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को भी उसी अधिकार, अधिमान्यता और सुरक्षा का दायरा मिले जो परंपरागत प्रिंट मीडिया को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट को पुनः प्रभावी बनाया जाए और उसमें डिजिटल व इलेक्ट्रोनिक मीडिया को भी विधिक रूप से शामिल किया जाए।
डिजिटल मीडिया के लिए कानूनी संरक्षण की मांग
उदयपुर में आयोजित यह बैठक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की जिला व प्रदेश इकाइयों के साथ हुई, जो शिल्पग्राम के समीप शिल्पी आमंत्रा रिसोर्ट में संपन्न हुई। इस अवसर पर रास बिहारी ने कहा:
"एनयूजेआई पहला संगठन है जिसने इलेक्ट्रोनिक मीडिया की शुरुआत में ही उसके अधिकारों के लिए आवाज उठाई थी। अब हम डिजिटल मीडिया के लिए भी वैसा ही कानूनी संरक्षण चाहते हैं। प्रेस काउंसिल को विस्तार देकर 'मीडिया काउंसिल' बनाया जाना चाहिए, ताकि सभी मीडिया माध्यम एक मंच पर आ सकें।"
पेंशन, सुरक्षा और नेशनल रजिस्टर भी होगा आंदोलन का हिस्सा
एनयूजेआई इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में न केवल वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट की बहाली की मांग करेगा, बल्कि पत्रकारों की पेंशन योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून और नेशनल जर्नलिस्ट रजिस्टर जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाएगा।
राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि संगठन के प्रयासों से कई राज्यों में पत्रकारों को बीमा, पेंशन और तहसील स्तर तक अधिमान्यता जैसी सुविधाएं मिली हैं। अब लक्ष्य है कि देशभर में यह सुविधाएं समान रूप से लागू हों।
स्वागत और सम्मान समारोह
बैठक से पहले जार के प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, जार उदयपुर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप, संरक्षक नरेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल ओड़, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, सचिव योवंतराज माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मदन चौधरी और कार्यकारिणी सदस्य उमेश चौहान ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का पगड़ी और उपरणा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया। साथ ही वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजन का संदर्भ
दोनों राष्ट्रीय पदाधिकारी 28–29 जून को उदयपुर में आयोजित ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ पीटीआई एम्पलॉइज यूनियन्स की एजीएम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने आए थे।