उदयपुर के झाड़ोल में रात के समय घर में घुसकर मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

झाड़ोल के चतरपुरा गांव में घर में घुसकर हमला, कुल्हाड़ी से सिर पर वार — पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

उदयपुर के झाड़ोल में रात के समय घर में घुसकर मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर, 14 जून 2025
राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के चतरपुरा गांव में शुक्रवार रात्रि एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक वृद्ध व्यक्ति मंशीलाल पर कुछ लोगों ने रात के समय घर में घुसकर जानलेवा हमला किया। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना झाड़ोल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 13 जून 2025 की रात लगभग 11 बजे की है। मंशीलाल अपने भतीजे के साथ घर पर थे, तभी किसी ने जोर-जोर से दरवाजा खटखटाया। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो बाहर पहले से घात लगाए बैठे करीब 10 से अधिक लोग, जिनमें देवीलाल, नीमा, प्रवीण, किशन, ईश्वर, नरेश सहित 6-7 अन्य नकाबपोश थे, अचानक हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए। इनके हाथों में कुल्हाड़ी, तलवार, लाठियां और चाकू थे।

आरोपियों ने मंशीलाल पर एक साथ हमला बोल दिया। किशन नामक आरोपी ने कुल्हाड़ी से मंशीलाल के सिर पर वार किया, जबकि अन्य हमलावरों ने लात-घूंसों और अन्य हथियारों से उनके शरीर पर कई वार किए। इस हमले में मंशीलाल को सिर, कंधे, कमर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।

बीच-बचाव के लिए उनका भतीजा आगे आया, लेकिन हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग चुके थे।

घटना की सूचना मिलने पर थाना झाड़ोल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र गोयल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल तथा वृताधिकारी श्री नैत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी फैलीराम मीणा मय टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में नामजद आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र राजमल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। प्रकरण संख्या 116/2025 भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 189(2), 115(2), 126(2), 331(6) के तहत दर्ज किया गया है।