सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति उदयपुर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 1 जुलाई को सिन्धु भवन में

1 जुलाई 2025 को उदयपुर के सिन्धु भवन, जवाहर नगर में आयोजित होगा सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह। मुख्य अतिथि होंगे पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, साथ ही कई गणमान्य अतिथि और 40 से अधिक सिन्धी युवा संगठन रहेंगे शामिल।

उदयपुर, 30 जून 2025:

सिन्धी सेन्ट्रल युवा सेवा समिति, उदयपुर की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को शाम 5:30 बजे सिन्धु भवन, जवाहर नगर में अत्यंत गरिमामयी और भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि इस विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया उपस्थित रहेंगे। समारोह को आध्यात्मिक आशीर्वचन प्रदान करेंगे गुरुजी श्री शैलेश कुमार बृजवानी

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति समारोह की गरिमा को और बढ़ाएगी, जिनमें शामिल होंगे:

  • श्रीचंद कृपलानी – विधायक, निम्बाहेड़ा (पूर्व यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार)

  • ताराचंद जैन – विधायक, उदयपुर शहर

  • फूल सिंह मीणा – विधायक, उदयपुर ग्रामीण

  • प्रतापराय चुग – अध्यक्ष, श्री झूलेलाल सेवा समिति, उदयपुर

इस आयोजन में उदयपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों की 40 से अधिक सिन्धी युवा एवं सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

शक्ति युवा संगठन, श्री झूलेलाल युवा एवं नारी संघ (हिरण मगरी), श्री सनातन धर्म सेवा समिति, HMSYS, श्री सिन्धी युवाज़ सोसाइटी, बड़ा बाजार युवा संगठन, सब्ज़ी मंडी युवाज़, जवाहर नगर युवाज़, सेक्टर 11-13 युवा संगठन, प्रताप नगर युवा संगठन, सिन्धु ब्रिगेड, साई सेवा समिति माछला मगरा, टेकरी युवा संगठन, आनंदपुर, कमलावाड़ी, सिन्धी सेना, महादेव सेवा समिति, धानमंडी, संत कंवरराम सेवा संगठन, बिलोचिस्तान युवा संगठन, सिन्धी एकता ग्रुप और झूलेलाल नवयुवक मंडल (सेक्टर 14)

इस समारोह का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा से जोड़ना, सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करना और सिन्धी समाज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करना है।

सिन्धी समाज के इस सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन के माध्यम से एकता, परंपरा और सेवा भाव का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, जिससे समाज की युवा शक्ति को नई ऊर्जा और सकारात्मक दिशा मिलेगी।